-Kanpur के South City एरिया के जूही थाना क्षेत्र में दुस्साहसिक वारदात
-गुरुवार रात्रि को मोबाइल पर दी थी पत्नी को जान से मारने की धमकी
-पेट्रोल से भरी बोतल फेंकी तो पल भर में आग का गोला उठा
-चीख-पुकार सुनकर मोहल्ले के लोगों ने फंसे परिवार को बचाया
-झुलसे लोगों को पुलिस ने उपचार केलिए अस्पताल में भर्तीक कराया
Yogesh Tripathi
Kanpur के South City एरिया स्थित जूही थाना में फ्राइ-डे की अलसुबह बीवी से झगड़ा करने के बाद सिरफिरे युवक ने ससुरालीजनों पर Attack कर दिया। युवक ने पेट्रोल से भरी बोतल कमरे के अंदर फेंकने के बाद आग लगा दी। आग के गोला उठने पर ससुरालीजन लपटों में घिर गए। चीख-पुकार सुनकर मोहल्ले के लोग दौड़े और लपटों में फंसे लोगों को किसी तरह बचाकर बाहर निकाला। हमले में 7 लोग झुलस गए हैं। सभी को पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।
रोंगटे खड़ी कर देने वाली यह वारदात जूही थाना एरिया के रत्तूपुरवा मोहल्ले में हुई। बीबी का हाता निवासी हीरालाल पल्लेदारी करते हैं। करीब साढ़े तीन साल पहले हीरालाल ने अपनी बेटी मनीषा की शादी हरदोई के बिलग्राम निवासी ड्राइवर मुकेश कुमार के संग की थी। परिजनों के मुताबिक पिछले कई दिनों से मनीषा और मुकेश के बीच मनमुटाव चल रहा था, जिसकी वजह से मनीषा मायके आ गई थी।
गुरुवार Night को दी थी मोबाइल पर धमकी
परिजनों के मुताबिक गुरुवार रात को मुकेश ने मोबाइल पर मनीषा से बातचीत की। उसने मायके से आने के लिए दबाव बनाया तो मनीषा ने मना कर दिया। जिस पर उसने गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी। शुक्रवार सुबह मुकेश ससुराल पहुंचा। मुकेश ने दरवाजा खटखटाया लेकिन ससुरालीजनों ने दरवाजा नहीं खोला। इस पर मुकेश ने गाली-गलौज शुरु कर दी। बकौल हीरालाल थोड़ी देर बाद उसने पेट्रोल से भरी बोतल कमरे के अंदर फेंकी और जलता हुआ लाइटर अंदर फेंक दिया।
आग के पेट्रोल के संपर्क में आते ही अचानक आग का गोला उठा और परिवार के लोग लपटों की चपेट में आ गए। लपटों में घिरे हीरालाल और उसके परिजनों ने मदद की गुहार लगाई तो पड़ोसी पहुंचे। लोगों ने किसी तरह आग बुझाने के बाद झुलसे लोगों को बाहर निकाला। सूचान पर जूही थाने की फोर्स भी मौका-ए-वारदात पर पहुंची। झुलसे लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस के मुताबिक आग से हीरालाल, उसकी पत्नी शिवकुमारी, बेटियां, मनीषा, राधा, वंदना, उमा और बेटा मनीष झुलस गए। सभी का अस्पताल में इलाज चल रहा है। SP (South) दीपक भूकर का कहना है कि आरोपी की तलाश में पुलिस की चार टीमें लगातार दबिश दे रही हैं। जल्द ही उसे Arrest कर लिया जाएगा।
Post A Comment:
0 comments: