-सर्विलांस सेल की मदद से Juhi Police ने झकरकटी बस अड्डे से पकड़ा
-फ्राइ-डे की सुबह ससुराल में सिरफिरे ने "तांडव" माचकर लगाई थी आग
-आग की लपटों में झुलस गए थे ससुराल के 7 सदस्य
-हरदोई के बिलग्राम थाना एरिया का रहने वाला है आरोपी
Yogesh Tripathi
बीवी से झगड़े के बाद ससुराल में पेट्रोल छिड़कर आग लगाने वाले आरोपी मुकेश को Kanpur की Juhi Police ने देर शाम Arrest कर लिया। Police के मुताबिक वह फरार होने के लिए सवारी का इंतजार कर रहा था। सर्विलांस सेल की मदद से पुलिस ने उसकी लोकेशन को ट्रेस कर दबोच लिया।
Juhi के बीबी का हाता में शुक्रवार सुबह वारदात
बीबी का हाता निवासी हीरालाल पल्लेदारी करते हैं। करीब साढ़े तीन साल पहले हीरालाल ने अपनी बेटी मनीषा की शादी हरदोई के बिलग्राम निवासी ड्राइवर मुकेश कुमार के संग की थी। परिजनों के मुताबिक पिछले कई दिनों से मनीषा और मुकेश के बीच मनमुटाव चल रहा था, जिसकी वजह से मनीषा मायके आ गई थी।
गुरुवार Night को दी थी मोबाइल पर धमकी
परिजनों के मुताबिक गुरुवार रात को मुकेश ने मोबाइल पर मनीषा से बातचीत की। उसने मायके से आने के लिए दबाव बनाया तो मनीषा ने मना कर दिया। जिस पर उसने गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी। शुक्रवार सुबह मुकेश ससुराल पहुंचा। मुकेश ने दरवाजा खटखटाया लेकिन ससुरालीजनों ने दरवाजा नहीं खोला। इस पर मुकेश ने गाली-गलौज शुरु कर दी। बकौल हीरालाल थोड़ी देर बाद उसने पेट्रोल से भरी बोतल कमरे के अंदर फेंकी और जलता हुआ लाइटर अंदर फेंक दिया।
आग के पेट्रोल के संपर्क में आते ही अचानक आग का गोला उठा और परिवार के लोग लपटों की चपेट में आ गए। लपटों में घिरे हीरालाल और उसके परिजनों ने मदद की गुहार लगाई तो पड़ोसी पहुंचे। लोगों ने किसी तरह आग बुझाने के बाद झुलसे लोगों को बाहर निकाला। सूचान पर जूही थाने की फोर्स भी मौका-ए-वारदात पर पहुंची। झुलसे लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आग से हीरालाल, उसकी पत्नी शिवकुमारी, बेटियां, मनीषा, राधा, वंदना, उमा और बेटा मनीष झुलस गए। सभी का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
Post A Comment:
0 comments: