-Police की सुरक्षा में CMO Office पहुंचाई गई Vaccine
-रामादेवी चौराहे के पास जाम में फंसी रही वैक्सीन वैन
-पुलिस ने जाम खुलवाने के बाद वैक्सीन वैन को निकाला
-AD (Health) ने एयरपोर्ट पर वैक्सीन को किया रिसीव
Yogesh Tripathi
Corona Virus की रोकथाम के लिए बनी Vaccine की पहली खेप मुंबई से वॉया फ्लाइट Kanpur पहुंच चुकी है। पुलिस सिक्योरिटी के बीच वैक्सीन लेकर वैन CMO Office पहुंची। इस दौरान रामादेवी चौराहे से थोड़ा आगे पटेल नगर के पास के पास जाम में कुछ देर के लिए वैक्सीन वैन फंसी रही। पुलिस कर्मियों ने किसी तरह जाम खुलवाने के बाद वैक्सीन वैन को वहां से निकालकर रवाना किया।Chakeri (SHO) रवि श्रीवास्तव के मुताबिक एक ट्रक हाइवे पर खराब हो गया था। जिसकी वजह से कुछ देर के लिए वैक्सीन वैन जाम में फंसी रही। हालांकि वैन के साथ पुलिस का एस्कार्ट पूरे समय उपलब्ध रहा।
AD (Health) Dr. G.K Mishra ने एयरपोर्ट पर वैक्सीन को रिसीव किया। उन्होंने बताया कि covishield vaccine के 6400 वॉयल कानपुर आए हैं। 1600-1600 वॉयल के चार पैकेज हैं। एक वॉयल में 10 डोज हैं। उन्होंने कहा कि पहले चरण के लिए डोज पर्याप्त मात्रा में हैं। AD (Health) के मुताबिक जनपद में स्वास्थ्य कर्मियों की संख्या करीब 21 हजार है। पहले चरण में हेल्थ वर्कर को वैक्सीन लगेगी। 16 जनवरी को शहर के 14 सेंटर पर वैक्सीन लगाने की प्रक्रिया Start होगी।
Post A Comment:
0 comments: