-चार मोबाइल नंबर का प्रयोग करता था हिस्ट्रीशीटर Ashu Yadav
-एक सिम Jio और तीन BSNL के पुलिस को मिले
-ताबड़तोड़ दबिश देकर Police Team ने तीन संदिग्धों को उठाया
Yogesh Tripathi
Ashu Yadav Murder Case में पुलिस के हाथ कुछ प्रारंभिक जानकारिया लगी हैं। हत्याकांड से पहले Sitapur के मोबाइल नंबर पर Ashu Yadav की आखिरी बातचीत हुई थी। चर्चा है कि पुलिस ने तीन संदिग्ध लोगों को पूछताछ के लिए "टांग" भी लिया है। कुछ और मोबाइल नंबरों को भी ट्रेस किया जा रहा है। एक Police Officer के मुताबिक Ashu चार सिम का प्रयोग कर रहा था। जिसमें तीन सिम BSNL और एक Jio कंपनी के हैं। पुलिस ने सभी सिम कब्जे में ले लिए हैं। पुलिस सूत्रों की मानें तो जल्द ही अहम जानकारियां मिल सकती हैं। CDR निकालने का काम Start है।
पुलिस सूत्रों की मानें तो घटना वाली रात Sitapur के मोबाइल नंबर से दो बार आशू के मोबाइल पर कॉल आई थी। फिलहाल अभी तक इन नंबर के मोबाइल बंद हैं। जिन लोगों को पुलिस ने उठाया है उनसे बेहद गोपनीय स्थान पर रखकर पूछताछ जारी है। माना जा रहा है कि देर रात्रि तक कुछ और लोगों की धरपकड़ पुलिस कर सकती है। अभी तक की पड़ताल के बाद पुलिस की थ्योरी किसी एक दिशा में केंद्रित नहीं हो सकी है। Ashu के चार नंबर मिलने के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि अगले 24 घंटों में पुलिस Murder Mystery की गुत्थी जल्द सुलझा लेगी।
बहुत अच्छा एवम स्पष्ट लेखन है आपका...
जवाब देंहटाएं