-ट्रैक्टर-ट्राली सवार दो और टेम्पो में बैठे एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत
-CHC से गंभीर हालत में तीन को Kanpur के उर्सला अस्पताल रेफर किया गया
Yogesh Tripathi
Kanpur के सजेती थाना एरिया में बुधवार शाम को भीषण Accident में तीन लोगों की मौत हो गई। Accident में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। करीब आधा दर्जन लोग जख्मी भी हुए हैं। जिनको प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। CHC के चिकित्सकों ने तीन लोगों को Kanpur के उर्सला अस्पताल रेफर किया है। Accident जहानाबाद रोड स्थित भदवारा गांव के पास चंदापुर मोड़ के समीप हुआ।
बुधवार शाम करीब छह बजे सवारियों को लेकर टेम्पो जहानाबाद की तरफ जा रही थी। विपरीत दिशा से आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्राली से टेम्पो की सीधी भिड़ंत हो गई। Accident के बाद ट्रैक्टर चालक ने स्टेयरिंग से नियंत्रण खो दिया। जिसकी वजह से ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे खड्ड में जा गिरा।
ट्रैक्टर के नीचे दब कर गांव निबियाखेड़ा निवासी शिवराम कुरील का लड़का भूरा (35) और उसके सगे भाई संतोष (25) की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। भूरा और संतोष ट्रैक्टर पर सवार होकर भट्ठा से ईंट लादने जा रहे थे। टेम्पो में बैठे चिल्ली गांव निवासी बुजुर्ग कुंज बिहारी (75) की अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। दुर्घटना में निबियाखेड़ा निवासी नीरज का बेटा छोटे, बुढ़वा गांव निवासी छिट्टी देवी, सजेती के कैथा गांव निवासी मुन्नू गंभीर रूप से घायल हो गए।
Accident के बाद चीख-पुकार सुनकर राहगीर और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। टेम्पो में फंसे घायल लोगों को बाहर निकाल सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी अस्पताल पहुंचाया। चिकित्सकों ने तीन लोगों की हालत नाजुक देख उर्सला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। CO (Ghatampur) रवि कुमार सिंह ने बताया शवों की शिनाख्त कराने के बाद उन्हें Postmortem House भेजा गया है।
Post A Comment:
0 comments: