-बिलारी से मुरादाबाद आ रही थी सवारियों से भरी बस

-नानपुर के पास कोहरे की वजह से ट्रक और टैंकर से भिड़ंत

-डीएम और एसएसपी फोर्स के साथ दुर्घटनास्थल पर पहुंचे

-सीएम ने दुःख जताते हुए 2-2 लाख रुपए के मुआवजे का ऐलान किया

 


Yogesh Tripathi

Uttar Pradesh के Moradabad-Agra Highway पर शनिवार सुबह सवारियों से भरी तेज रफ्तार प्राइवेट बस ट्रक और टैंकर से जा भिड़ी। इस भीषण Accident में 10 लोगों की मौत हो गई। करीब 15 लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। UPCM Yogiadityanath ने हादसे पर दुःख जताते हुए मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपए का मुआवजा देने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने घायलों को 50-50 हजार रुपए की आर्थिक मदद देने का ऐलान किया है।

 


Police के मुताबिक दुर्घटना ओवरटेक करने की वजह से हुई। प्राइवेट बस में सवारियों को लेकर ड्राइवर बिलारी से मुरादाबाद आ रहा था। नानपुर के पास चालक ने ओवरटेक किया लेकिन घने कोहरे की वजह से बस ट्रक और टैंकर से जा भिड़ी। बस के एक बड़े भाग का परखच्चा उड़ गया। Accident के बाद चीख-पुकार मची तो राहगीर और आसपास के लोग मदद के लिए दौड़े। सूचना पर DM & SSP भी मौके पर पहुंच गए। आनन-फानन में घायलों को मुरादाबाद के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। 

 


UPCM ने किया मुआवजे का ऐलान

Uttar Pradesh के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर गहरा दुःख जताते हुए मुरादाबाद के अफसरों से जानकारी ली। उन्होंने घायलों को बेहतर इलाज की सुविधा प्रदान किए जाने का निर्देश मातहतों को दिया। मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख और घायलों को 50-50 हजार रुपए मुआवजा देने की घोषणा की।

 

Accident में इन लोगों की हुई मौत

 

1. कमरुद्दीन पुत्र रफीउद्दीन 36 निवासी जुम्मा ढकिया कुंदरकी

2. फिरोज पुत्र बब्बन 35 निवासी टेंट बाजार करबला कुंदरकी

3. गुलाम मोहम्मद पुत्र मेंहदी हसन 30 निवासी टंकी के पास कुंदरकी

4. रिजवान पुत्र आशक हुसैन 35 निवासी कायस्थान मोहल्ला कुंदरकी

5- जितेंद्र 24 पुत्र महेश गोविंद नगर कटघर

6- रिजवान 20 पुत्र सद्दन निवासी कायस्थान कुंदरकी

7- बस चालक-करन सिंह 40 बुद्धिसेन सफीलपुर बिलारी

8- क्लीनर -विशाल पुत्र मुकेश सुलडी समशाबाद फर्रुखाबाद

9- अशोक 32 पुत्र रामसरन निवासी पीपली बिलारी

10-राजवीर पुत्र लाखन तेवर पट्टी उर्फ काजीपुरा कुंदरकी

Axact

Axact

Vestibulum bibendum felis sit amet dolor auctor molestie. In dignissim eget nibh id dapibus. Fusce et suscipit orci. Aliquam sit amet urna lorem. Duis eu imperdiet nunc, non imperdiet libero.

Post A Comment:

0 comments: