-MLC की 12 सीटों पर अब 28 जनवरी को नहीं होगी Voting
-विधान परिषद सचिवालय की तरफ से निर्वाचित सदस्यों को प्रमाण-पत्र जारी
-निर्दलीय महेश चंद्र शर्मा का नामांकन खारिज होने के बाद पक्का था निर्विरोध निर्वाचन
-Kanpur के Ex.MLA सलिल विश्नोई भी बने विधान परिषद के सदस्य
बीजेपी के निर्वाचित विधान परिषद सदस्यों के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ।
Yogesh Tripathi
UP के MLC Election में 12 प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हो गए। 28 जनवरी को अब Voting नहीं कराई जाएगी। निर्वाचित सदस्यों को विधान परिषद सचिवालय की तरफ से प्रमाण-पत्र जारी कर दिए गए हैं। Election में सत्ताधारी BJP के 10 और SP के दो प्रत्याशी निर्वाचित हुए।
BJP की तरफ से डिप्टी सीएम डॉक्टर दिनेश शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करीबी रिटायर्ड IAS अरविंद कुमार शर्मा, लक्ष्मण आचार्य, गोविंद नारायण शुक्ला, सलिल विश्नोई,अश्वनी त्यागी, सुरेंद्र चौधरी, धर्मवीर प्रजापति, कुंवर मानवेंद्र सिंह चुनावी समर में थे। जबकि SP की तरफ से अहमद हसन और राजेंद्र चौधरी प्रत्याशी घोषित किए गए थे।
12 सीटों पर चुनाव के लिए 13 नामांकन पत्र खरीदे गए थे। निर्दलीय महेशचंद्र शर्मा का पर्चा खारिज होने की वजह से यह बात बिल्कुल साफ हो गई थी कि 28 जनवरी को अब वोटिंग नहीं कराई जाएगी।
विधान परिषद चुनाव के बाद अब योगी आदित्यनाथ सरकार के मंत्रिमंडल में होने वाले विस्तार को लेकर सत्ता के गलियारों में चर्चा शुरु हो चुकी है। माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बेहद करीबी अरविंद कुमार शर्मा को बेहद महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी जाएगी। साथ ही नव निर्वाचित MLC में से कम से कम तीन या चार लोगों को मंत्रिमंडल में जगह दी जा सकती है। साथ ही मंत्रिमंडल से कुछ मंत्रियों की छुट्टी भी हो सकती है।
Post A Comment:
0 comments: