-गणतंत्र दिवस के मौके पर Police Line में किया झंडारोहण
-एसपी समेत पुलिस के आला अफसर रहे मौजूद
Raja Katiyar
इत्रनगरी Kannauj में 72वें गणतंत्र दिवस के महापर्व पर बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे सांसद सुब्रत पाठक ने पुलिस लाइन में झंडा रोहण कर परेड की सलामी ली। Polce Line में परेड मार्च के दौरान लोगों ने तालियां बजाकर जवानों का उत्साहवर्धन किया। इस दौरान Covid19 के मद्देनजर सोशल डिस्टेसिंग का विशेष ख्याल रखा गया।
परेड मार्च के बाद स्कूल के छात्र-छात्राओं की त रफ से रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। छात्र-छात्राओं की तरफ से पेश किए गए सांस्कृतिक कार्यक्रम ने मौजूद लोगों का मन मोह लिया। सांसद सुब्रत पाठक ने जनपद पुलिस के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में सूबे की पुलिस ने लॉ एंड आर्डर कायम रखा है। कन्नौज पुलिस की भी उन्होंने सराहना की।
मुख्य अतिथि सांसद सुब्रत पाठक ने यूपी पुलिस के महानिदेशक (DGP) के स्वर्ण, रजत पदक, प्रशंसा चिन्ह संबंधित पुलिसकर्मियों को प्रदान किए। सराहनीय कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को मेडल, प्रशस्ति पत्र और शील्ड देकर संम्मानित किया। इस मौके पर Kannauj के जिला जज, जिलाधिकारी, और एसपी प्रशांत वर्मा के साथ एडीशनल एसपी भी मौजूद रहे।
Post A Comment:
0 comments: