-कार्डियोलॉजी की इमरजेंसी में करीब चार दर्जन से अधिक मरीज भर्ती
-Sunday को 150 से अधिक मरीज सीने में दर्द और सांस फूलने की शिकायत लेकर पहुंचे
-चिकित्सकों ने दी बुजुर्गों और बच्चों को ठंड में बाहर न निकलने की सलाह
Central Desk
गलन से Kanpur और आसपास के जिलों में ठंड का सितम काफी बढ़ गया है। जिसकी वजह से ह्दय रोगियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पिछले 24 घंटों के दौरान तीन लोगों की Heart Attack से मौत हो गई। चार दर्जन से अधिक मरीजों को कार्डियोलॉजी में भर्ती कराया गया है। संडे को करीब 150 से अधिक मरीज सांस फूलने और सीने में दर्द की शिकायत लेकर कॉर्डियोलॉजी पहुंचे।
हैलट इमरजेंसी में ब्रेन अटैक के करीब आधा दर्जन रोगी भर्ती किए गए हैं। चिकित्सकों की कहना है कि ठंड की वजह से हृदय की धमनी और नसों में सिकुड़न आ जाती है। ब्लडप्रेशर भी बढ़ जाता है। जिसकी वजह से नसों में खून के थक्के तक जम जाते हैं। जिसके कारण हार्ट अटैक और ब्रेन अटैक का खतरा बना रहता है।
चिकित्सकों ने ह्दय रोगियों को ठंड में बचने की सलाह देते हुए कहा कि बाहर कम से कम निकलें। ब्लड प्रेशर की जांच अवश्य करवाएं। चिकित्सकों का कहना है कि जो मरीज कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। उको विशेष सावधानी बरतनी चाहिए।
Post A Comment:
0 comments: