-कार्यकर्ताओं की भीड़ से भर गया Kanpur का Tilak Hall
-51 किलो की माला पहनाकर कार्यकर्ताओं ने दिया प्रतीक चिन्ह
-Congress संगठन को परिवार की तरह चलाया : सरदार कुलदीप सिंह
Yogesh Tripathi
Kanpur Congress के Ex.President हर प्रकाश अग्निहोत्री के सम्मान समारोह में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का सैलाब Tilak Hall में उमड़ पड़ा। अपने स्नेहिल नेता के सम्मान में कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की। 51 किलोग्राम की माला पहनाकर शॉल और प्रतीक चिन्ह देकर Har Prakash Agnihotri का स्वागत किया।
वरिष्ठ कांग्रेसी नेता शंकर दत्त मिश्रा की अध्यक्षता में आयोजित इस सम्मान समारोह में पहुंचे कैंट से MLA सोहेल अंसारी ने कहा कि Har Prakash जमीन से जुड़े कांग्रेस के संघर्षशील नेता हैं। उन्होंने तमाम पदों पर काम करते हुए संगठन को नई दिशा और ऊंचाई दी। श्रीअग्निहोत्री कांग्रेस कार्यकर्ताओं को एकजुट करने मे सफल रहे। उन्होंने कहा कि हरप्रकाश अग्निहोत्री का सम्मान कांग्रेस के एक जांबाज सिपाही का सम्मान है।
पूर्व विधायक सरदार कुलदीप सिंह ने कहा कि "Har Prakash के सम्मान में आज तिलक हाल की यह एतिहासिक भीड़ यह बता रही है कि कांग्रेस के कार्यकर्ता उनसे कितना अधिक प्यार करते हैं। उन्होंने कहा कि इसकी एक वजह यह भी है कि श्री अग्निहोत्री ने पार्टी संगठन को परिवार की तरह चलाया और हर नेता और कार्यकर्ता को बराबर स्नेहा व सम्मान दिया"।
Congress (North) के प्रेसीडेंट नौशाद आलम मंसूरी ने कहा कि “मैंने हर प्रकाश अग्निहोत्री के नेतृत्व में कार्य किया है। मैं उनकी संगठन क्षमता, पार्टी के प्रति निष्ठा, कर्तव्य परायणता और नेतृत्व के प्रति समर्पण जानता हूँ। जिसका कायल मैं सदैव रहूंगा। नौशाद आलम ने कहा कि मुझे उनसे बहुत कुछ सीखने को मिला है। जिसका बेहतर उपयोग संगठन चलाने मे करूंगा"।
सम्मान समारोह के मौके पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हर प्रकाश अग्निहोत्री को 51 किलोग्राम की माला पहनाकर स्वागत किया। तिलक हॉल पहुंचे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने तमाम प्रतीक चिन्ह, शाल, प्रशस्ति पत्र, दुशाला ओढ़ाकर उन्हें सम्मानित करते रहे। समारोह का संयोजन व संचालन वरिष्ठ नेता के.के तिवारी ने किया।
प्रमुख रूप से PCC सदस्य संदीप शुक्ला, दक्षिण जिलाध्यक्ष शैलेंद्र दीक्षित, अंशु तिवारी, अब्दुल मन्नान, निजामुद्दीन खा, इकबाल अहमद, अशोक धानविक, नीतम सचान, महेंद्र त्रिपाठी पूत्तू, विमल तिवारी, राजेश दिवेदी, रबीन्द्र शुक्ला, डॉ रमा शुक्ला, ममता तिवारी, सरिता सिंह, कसीफ बटू , सतीश दीक्षित, दिलीप शुक्ला, गुलाब कोरी, रामनारायण जैस, नूर आलम, सादाब आलम, अमीम खां, बृजभान राय आदि सैकड़ों लोग मौजूद थे।
Post A Comment:
0 comments: