-पूर्व ब्लाक प्रमुख नवाब सिंह का किसानों ने किया स्वागत
-आंदोलनरत किसानों के साथ है समाजवादी पार्टी
Raja Katiyar
इत्रनगरी Kannauj के रंगियनपुरवा गांव में गणतंत्र दिवस के मौके पर सपा नेताओं की टोली किसान घेरा कार्यक्रम के तहत खूब घूमीं। सपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने किसान को जागरूक करते हुए कृषि कानून की खामियां उन्हें बताईं। इस मौके पर किसानों और कार्यकर्ताओं ने पूर्व ब्लाक प्रमुख नवाब सिंह यादव को फूल-माला पहनाकर स्वागत किया।
पूर्व ब्लाक प्रमुख नवाब सिंह यादव ने घेरा कार्यक्रम में मौजूद किसानों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि “कृषि कानून के विरोध में जो किसान आन्दोलन कर रहे हैं उनके समर्थन समाजवादी लोग किसानों के साथ खड़े है”। उन्होंने कहा कि “खुद को किसान हितैषी कहने वाली BJP सरकार किसानों के साथ अन्याय कर रही है”। समाजवादी लोग किसानों के समर्थन में उनके साथ है। किसान घेरा कार्यक्रम समाजवादी एसटी प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव रामवीर कठेरिया की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।
इस अवसर पर रामा आश्रय, अशोक कुमार, लालता प्रसाद, विक्रम सिंह, ललकु, अर्पित गौतम, अनूप कुमार, सुमित सिंह, राकेश, अभिषेक, शैलेंद्र सिंह, प्रशांत, शिवा, बालकृष्ण, विमलेश कुमार, अरुण कुमार, बनेश्वर, ओमी, गोवर्धन, सरदार विनय, रतीराम, उमाशंकर, पीयूष आदि लोग मौजूद रहे।
Post A Comment:
0 comments: