-वार्ड नंबर-1 से दावेदारी कर रहे हैं संजय कटियार
-कार्यकर्ताओं के साथ वार्ड के कई गांवों में घूमें संजय
Raja Katiyar
Uttar Pradesh 2021: पंचायत चुनाव के मद्देनजर Apna Dal ने अभी से कमर कस ली है। संगठन के नेता और कार्यकर्ताओं के साथ संभावित प्रत्याशी डोर-टू-डोर अभी से संपर्क कर रहे हैं। Kannauj के वार्ड नंबर-1 से प्रत्याशिता का दावा ठोंक रहे संजय कटियार ने अभी से चुनाव प्रचार में ताकत झोंकनी शुरु कर दी है।
Sunday को Sanjay Katiyar मोचीपुर तेरामल्लू दाई पुर सहित वार्ड नंबर एक के कई गांवों में जाकर जनसंपर्क किया। इस दौरान तमाम ग्रामीणों को उन्होंने पार्टी से जोड़ते हुए सदस्यता भी दिलाई।
इस मौके पर Apna Dal के प्रदेश सचिव (युवा मंच) दिग्विजय कटियार, जिला कोषध्यक्ष प्रदीप कटियार, मनीष कश्यप जिला सचिव युवा मंच, खुश नूर अहमद और ऋषभ दुबे भी मौजूद रहे।
Post A Comment:
0 comments: