-Accident में महिला की मौत के बाद ग्रामीणों का "तांडव"
-आक्रोशित भीड़ ने "यमदूत" बने डंपर में लगाई आग
-उपद्रवी भीड़ का कुरियां पुलिस चौकी पर धावा, तोड़फोड़, आगजनी
Yogesh Tripathi
Kanpur के बिधनू थाना एरिया में "यमदूत" बने डंपर ने एक महिला की जान ले ली। डंपर की टक्कर के बाद महिला पहिए के नीचे आई और उसकी मौत हो गई। Accident में महिला की मौत से आक्रोशित भीड़ सड़क पर उतर आई। भीड़ ने पथराव कर डंपर में आग लगा दी। इसके बाद उग्र भीड़ ने बिधनू थाने की कुरियां चौकी में धावा बोल दिया।
हिंसक भीड़ ने कुरियां पुलिस चौकी में जमकर उत्पात मचाया। पथराव कर चौकी में आगजनी कर दी। आक्रोशित भीड़ ने पुलिस चौकी में मौजूद पुलिस फोर्स पर भी हमला किया। भीड़ को बेकाबू होते देख कई पुलिस कर्मी चौकी छोड़कर भाग निकले। दरोगा समेत कुछ पुलिस वालों को चोटें आईं हैं। सूचना मिलते ही कई थानों की फोर्स के साथ Police के Officer's मौका-ए-वारदात के लिए रवाना हो चुके हैं। समाचार लिखे जाने तक बवाल जारी है।
कोरिया चौकी के गुरुवा खेड़ा गांव के पास रेलवे कॉरीडोर निर्माण के लिए डीएफसी कंपनी के डंपर मिट्टी ने गुरुवार शाम गुरुवा खेड़ा गांव में मायादेवी (45) को टक्कर मार दी। मायादेवी कोयला नगर निवासी अपने रिश्तेदार के घर से वापस गांव जा रही थीं। इस बीच पिपरगंवा गांव के पास कारिडोर के लिए मिट्टी लेकर जा रहे डंपरों में एक ने मायादेवी को टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही वह पहिए के नीचे आ गईं। मौके पर ही उनकी मौत हो गई। हादसे की खबर गांव के ग्रामीणों को मिली तो सभी मौके पर पहुंच गए। भीड़ ने डंपर में आग लगा दी।
बताया जा रहा है कि सूचना के काफी देर बाद तक पुलिस नहीं पहुंची। जिसकी वजह से ग्रामीणों का गुस्सा और बढ़ गया। आक्रोशित ग्रामीण कुरियां पुलिस चौकी पहुंच गए और पुलिस चौकी में पथराव कर तोड़फोड़ शुरु कर दी। पुलिस कर्मी जब तक संभलते ग्रामीणों ने चौकी में आग लगा दी। समाचार लिखे जाने तक घाटमपुर सर्किल के थानों की फोर्स मौके पर मौजूद थी।
SP (RA) ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि Accident पुलिस चौकी के पास हुआ। पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। डंपर रेलवे के सरकारी कार्य मे लगा है। ग्रामीणों ने तीन डंपर में आग लगाई। उसके बाद पुलिस चौकी में तोड़फोड़ कर सरकारी कार्य में बाधा डाला। एसपी का कहना है कि उपद्रवी लोगों को चिन्हित कर उनके खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर गिरफ्तारी की जाएगी।
UPDATE--NEWS
Post A Comment:
0 comments: