-New Year की पार्टी मनाने कैंट गया था केबिल संचालक का परिवार
-Mid-Night परिवार घर पहुंचा तो चोरी की वारदात का पता चला
-सूचना पर पहुंची नजीराबाद थाने की फोर्स अब खंगाल रही CCTV फुटेज
-नजीराबाद थाने से महज 500 की दूरी पर दुस्साहसिक वारदात से सनसनी
Yogesh Tripathi
Kanpur के नजीराबाद थाने से महज 500 मीटर की दूरी पर संडे की Night चोरों ने दुस्साहसिक वारदात को अंजाम देकर सनसनी फैला दी। केबिल संचालक के घर में घुसे चोरों ने नकदी, ज्वैलरी समेत करीब 30 लाख रुपए के कीमत का सामान पार कर दिया। घटना के वक्त केबिल संचालक परिवार के साथ New Year की पार्टी मनाने के लिए कैंट गए थे। देर रात्रि जब परिवार घर पहुंचा तो कमरे के अंदर सामान अस्त-व्यस्त मिला। चोरी की आशंका होने पर सूचना पुलिस को दी गई। नजीराबाद पुलिस का कहना है कि छानबीन की जा रही है। CCTV फुटेज को भी खंगाला जा रहा है। जल्द ही वारदात का खुलासा कर चोरों को गिरफ्तार किया जाएगा।
नजीराबाद के अशोक नगर निवासी ब्रजेंद्र चतुर्वेदी केबिल संचालक हैं। संडे की रात को वह परिवार के साथ कैंट में New Year की पार्टी में शामिल होने के लिए गए थे। घर खाली होने का फायदा उठाकर घुसे चोरों के गिरोह ने ताला तोड़कर नकदी, ज्वैलरी समेत करीब 30 लाख रुपए का सामान चोरी कर ले गए।
परिवार जब आधी रात को घर पहुंचा तो कमरों के दरवाजों पर लगे ताले टूटे मिले। बेडरूम समेत कई कमरों का सामान पूरी तरह से अस्त-व्यस्त मिला। अलमारियों के लॉकर भी टूटे मिले। इस पर सूचना नजीराबाद पुलिस को दी। सूचना पर नजीराबाद थाने की फोर्स मौका-ए-वारदात पर पहुंची। फॉरेंसिक एक्सपर्ट की टीम भी मौके पर पहुंची लेकिन चोरों का सुराग नहीं लगा। नजीराबाद पुलिस का कहना है कि छानबीन जारी है। मुकदमा पंजीकृत कर चोरों की तलाश की जाएगी। आसपास के CCTV की फुटेज को भी खंगाला जा रहा है।
Post A Comment:
0 comments: