-Lucknow के कृष्णा नगर कोतवाली से पकड़ी गई रिचा दुबे
-खाली पड़े प्लाट के पास घेराबंदी कर नौकर को भी पकड़ा गया
-हत्याकांड के बाद से बेटे और नौकर के साथ फरार थी ऋचा दुबे
-कृष्ण नगर कोतवाली में STF की टीमें कर रही हैं पूछताछ
-गैंगस्टर Vikas Dubey की उज्जैन में सुबह हो चुकी है नाटकीय गिरफ्तारी
Yogesh Tripathi
CO समेत 8 पुलिस कर्मियों की हत्या के बाद फरार हुए 5 लाख रुपए के इनामी गैंगस्टर Vikas Dubey की MP के उज्जैन स्थित महाकाल मंदिर में हुई नाटकीय गिरफ्तारी के कुछ घंटे बाद उसकी बीवी ऋचा दुबे को नाबालिग बेटे और नौकर के साथ पकड़ लिया गया। UPSTF ने तीनों को कृष्णा नगर कोतवाली से पकड़ा गया है।
तीनों को थाने पर लाकर पूछताछ की जा रही है। उल्लेखनीय है कि विकास दुबे के फरार होने के बाद से उसकी बीवी, नाबालिग बेटा और नौकर भी मौका-ए-वारदात से भाग निकले थे। माना जा रहा है कि तीनों को भागने में विकास दुबे के किसी खास गुर्गे ने मदद की थी। इसे भी ट्रेस कर लिया गया है। CDR के मुताबिक कनेक्शन कानपुर से भी निकल सकते हैं।
Post A Comment:
0 comments: