-चकेरी थाना एरिया में शनिवार को दुस्साहसिक वारदात से हड़कंप

-करीब दो साल पहले भी पिन्टू सेंगर पर हुआ था प्राण घातक हमला

-90 के दशक में रखा था अपराध की दुनिया में कदम

-पूर्व दस्यु सुंदरी स्वर्गीय फूलन देवी का करीबी था पिन्टू सेंगर

Narendra Singh (Pintu Sengar) (File Photo)

Yogesh Tripathi

90 के दशक में आतंक का पर्याय रहे हिस्ट्रीशीटर और भू-माफिया Narendra Singh (Pintu Sengar) पर शनिवार को फिल्मी स्टाइल में ताबड़तोड़ गोलियों की बौंछार कर हत्या कर दी गई। दो बाइकों पर सवार चार नकाबपोश बदमाशों ने सपा के पूर्व अध्यक्ष के आवास के बाहर सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया। पुलिस सूत्रों की मानें तो Murder के पीछे कई बिन्दुओं पर छानबीन की जा रही है। इसमें प्रापर्टी से जुड़ा मामला भी शामिल हैं। दुस्साहसिक वारदात की खबर सुनते ही Kanpur Police के आला अफसर मौका-ए-वारदात पर पहुंचे। SSP (Kanpur) Dinesh Kumar (P) ने हत्याकांड के खुलासे के लिए पुलिस की चार टीमें बनाई हैं। पिन्टू सेंगर ने वर्ष 2007 में BSP के टिकट पर कैंट विधान सभा का चुनाव लड़ा था। 
मौका-ए-वारदात पर पहुंचे Kanpur Police के अफसरों ने काफी देर तक छानबीन की।

फायरिंग से थर्राया चकेरी का जेके कालोनी

पुलिस के मुताबिक चकेरी के जेके कालोनी  में रहने वाले सपा के पूर्व अध्यक्ष के घर पर एक मीटिंग थी। जिसमें पिन्टू सेंगर पहुंचा था। मीटिंग के बाद पिन्टू सेंगर बाहर निकाला। तभी दो बाइकों पर चार नकाबपोश पहुंचे। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बाइक से उतरते ही नकाबपोश बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरु कर दी। पिन्टू सेंगर के शरीर और चेहरे पर कई गोलियां उतारने के बाद कातिल हवाई फायरिंग करते हुए भाग निकले। बताया जा रहा है कि फिल्मी स्टाइल में दो से तीन मिनट के अंदर Murder कर कातिल भाग निकले। खून से लथपथ हालत में पिन्टू सेंगर को उसके करीबी प्राइवेट अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया सनसनीखेज वारदात की खबर मिलते ही चकेरी थाने की फोर्स मौके पर पहुंची। थोड़ी देर में ही Kanpur Police के कई बड़े अफसर भी मौका-ए-वारदात पर पहुंच गए। पुलिस को मौके पर कारतूस और कई खोखे मिले। मौके पर भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है।
मौका-ए-वारदात पर साक्ष्यों का संकलन करती फिंगर एक्सपर्ट टीम।

पहले भी दो बार हुए थे प्राणघातक हमले

नरेंद्र सिंह उर्फ पिन्टू सेंगर के Murder Case की छानबीन कर रही पुलिस अब पुराना इतिहास भी खंगाल रही है। पुलिस सूत्रों की मानें तो पिन्टू पर पहले भी दो बार प्राण घातक हमले हुए थे लेकिन वह बच गया था। दो दशक पहले एनकाउंटर में मारे जा चुके जीतेश बाजपेयी ने Unnao जनपद के शुक्लागंज में पिन्टू पर गोली चलाई थी। अभी करीब दो साल पहले भी चकेरी थाना एरिया में हाइवे पर पिन्टू को गोली मारी गई थी। हमले में पिन्टू के जबड़े में गोली फंस गई थी।

फूलन देवी का करीबी था पिन्टू सेंगर

पिन्टू सेंगर पूर्व सांसद और दस्यु सुंदरी फूलनदेवी का बेहद करीबी था। एक दौर था जब वह फूलन देवी के साथ हमेशा रहता था। फूलन की हत्या के बाद वह बसपा नेताओं के संपर्क में आया। देखते ही देखते ही वह बीएसपी सुप्रीमों मायावती का भी बेहद करीबी हो गया। डेढ़ दशक पहले उसने चांद पर मायावती के लिए प्लाट खरीदा तो बीएसपी सुप्रीमों ने उसे पार्टी से बाहर कर दिया।

शिशु पंडित के साथ जेल में किया था गैंगवार

पुलिस सूत्रों की मानें तो 90 के दशक में शहर के खूंखार बदमाश रहे शिशु पंडित के साथ पिन्टू सेंगर भी जेल में बंद था। जेल के अंदर ही पिन्टू ने शिशुपाल के साथ मिलकर खूनी संघर्ष किया था। जिसमें कई बंदी और कैदी घायल हो गए। बाद में पिन्टू ने Kanpur में मुस्लिम वर्ग के बदमाशों से भी सीधा मोर्चा खोला। करीब दो दशक पहले पिन्टू सेंगर जमीनों की खरीद-फरोख्त करने लगा। इस दौरान उसने राजनीतिक छतरी भी ओढ़ ली।


पुलिस सूत्रों की मानें तो CDR से कई नंबरों को ट्रेस किया जा रहा है। एक बड़े मामले समेत कई बिन्दुओं पर पड़ताल की जा रही है। पुलिस को आशंका है कि हत्याकांड में पिन्टू सेंगर के ही बेहद करीबी लोग भी शामिल हो सकते हैं। पुलिस की दो टीमों ने चकेरी समेत कई जगहों पर ताबड़तोड़ दबिश भी दी है। 











Axact

Axact

Vestibulum bibendum felis sit amet dolor auctor molestie. In dignissim eget nibh id dapibus. Fusce et suscipit orci. Aliquam sit amet urna lorem. Duis eu imperdiet nunc, non imperdiet libero.

Post A Comment:

0 comments: