-बदबू आने पर पड़ोसियों ने दी पनकी पुलिस को सूचना
-मौके पर पहुंची पुलिस ने कब्जे में लिए मोबाइल फोन
-हत्या और आत्महत्या की “मिस्ट्री” में उलझी कानपुर पुलिस
Yogesh Tripathi
Corona Virus के बढ़ते संक्रमण की वजह से देश भर में Lockdown है। पुलिस और प्रशासन लोगों को सोशल डिस्टेसिंग का पालन कराने में व्यस्त है। Crime की घटनाओं पर ब्रेक लग चुकी है लेकिन बुधवार को Kanpur के पनकी में फ्लैट के अंदर दो युवतियों के शव फांसी के फंदे से लटकते मिले तो हड़कंप मच गया। युवतियों ने आत्महत्या की या फिर उनकी हत्या की गई ? Kanpur की Panki Police फ्लैट के अंदर मिले दो मोबाइलों के जरिए इस “मिस्ट्री” से “पर्दा” उठाने की कोशिश कर रही है।
Post A Comment:
0 comments: