-गुरुवार को मरने वालों में 9 साल की बच्ची भी शामिल
-रेडीमेड कारोबारी के परिवार के दो सदस्य Corona++
-शव ICU से बाहर लाने वाले वार्ड ब्वाय की हालत बिगड़ी
Yogesh Tripathi
Covid-19 (ICU) में गुरुवार को Corona के दो संदिग्ध मरीजों की उपचार के दौरान मौत हो गई। Kanpur में Covid-19 के मरने वालों की संख्या अब 13 हो गई है। इसमें 8 के Report में Corona की पुष्टि नहीं हुई है। 5 की रिपोर्ट अभी नहीं आई है। वहीं, Quarantine किए गए रेडीमेड कारोबारी के 28 परिजनों में 2 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसमें एक महिला और 12 साल की किशोरी शामिल हैं। दोनों को आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है।
9 साल की बच्ची ने भी दम तोड़ा
गड़रिया मोहाल में रहने वाली नौ साल की बच्ची को उसके परिजनों ने बुधवार रात दो बजे गंभीर हालत में LLR भर्ती कराया था। तेज बुखार के साथ बच्ची की सांस भी उखड़ रही थी। डॉक्टरों ने ICU में भर्ती कर इलाज Start किया। गुरुवार सुबह चार बजे बच्ची की मौत हो गई। वहीं, दिल्ली से आए लक्ष्मीपुरवा के अधेड़ की भी गुरुवार को मौत हो गई। परिजनों ने उसे बुधवार की रात्रि करीब 11 बजे हैलट अस्पताल में भर्ती कराया था। दोनों के सैंपल की Report अभी तक नही आई है।रेडीमेड कारोबारी के घर के दो सदस्य Corona++
सोमवार को Corona संक्रमण से मरे रेडीमेड कारोबारी की Report पॉजिटिव आने के बाद जिला प्रशासन ने परिवार के 28 सदस्यों का सैंपल लेकर उन्हें Quarantine कराया था। 26 सदस्यों की Report निगेटिव आई है लेकिन एक महिला और 12 साल की किशोरी की Report पॉजिटिव आने से दहशत का माहौल है। मेडिकल कॉलेज की प्राचार्या डॉ. आरती लाल चंदानी ने बताया कि इस बाबत DM और CMO को सूचना दे दी गई है। दोनों को आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट किया गया है। गौरतलब है कि रेडीमेड कारोबारी कर्नलगंज मस्जिद के मुतवल्ली का भाई था। विदेशी जमातियों के साथ न सिर्फ उसने नमाज पढ़ी थी बल्कि खाना भी खाया था। उसके विदेश यात्रा की हिस्ट्री भी मिली है। मरने से पहले वह 157 लोगों के संपर्क में था।ICU से शव निकालने वाले वार्ड ब्वाय की हालत बिगड़ी
LLR के Covid-19 (ICU) से सोमवार को कोरोना संक्रमित रेडीमेड कारोबारी की मौत के बाद उसका शव बाहर निकालने वाले वार्ड ब्वाय की हालत बिगड़ गई है। बताया जा रहा है कि बुधवार सुबह उसने दो कोरोना संदिग्धों की मौत के बाद उनके शवों को भी वाहन में रखवाया था। इसके बाद उसे तेज ज्वर के साथ उल्टी होने लगी। डॉक्टर उसे फ्लू ओपीडी में लेकर आए। जहां थ्रोट एवं नेजल स्वाब का नमूना लेकर जांच के लिए भेजा गया।Covid-19 लैब में सुबह दो टेक्नीशियन की तबीयत खराब हो गई। परीक्षण के बाद उनका नमूना लिया गया। मेडिकल कॉलेज के गेस्ट हाउस में Quarantine कराए गए दोनों टेक्नीशियन किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी लखनऊ से कोरोना जांच की ट्रेनिंग लेकर आए हैं।
Post A Comment:
0 comments: