-दो अफगानी समेत जमात के 6 सदस्यों की कोविड-19 वार्ड से छुट्टी
-14 दिनों के लिए अस्थाई जेल भेजे जाएंगे सभी जमाती
-वार्ड से छुट्टी होते ही पुलिस ने सभी को अपनी कस्टडी में लिया
-सम्मान में LLR (Hospital) के स्टाफ ने बजाईं तालियां
Yogesh Tripathi
Kanpur के LLR (Hospital) स्थित Covid-19 वार्ड से दो अफगानी नागरिकों समेत 6 जमातियों को संडे की सुबह डिस्चार्ज कर दिया गया। सभी को 14 दिन तक PSIT में बनी अस्थाई जेल में रहना होगा। LLR (Hospital) के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ. आरके मौर्या ने सभी जमातियों को डिस्चार्ज करने के बाद पुलिस अभिरक्षा में सौंप दिया। तब्लीगी जमातियों ने LLR (Hospital) के Doctor’s की प्रशंसा करते हुए कहा कि “महान हैं हैलट के डॉक्टर, जिन्होंने हम लोगों की जान बचा ली”।जमातियों ने सभी को कहा, शुक्रिया
इन
सभी जमातियों ने अस्पताल के डॉक्टर समेत पूरे स्टाफ का शुक्रिया अदा किया। जमातियों ने कहा कि उन्हें बहुत
अच्छा इलाज मिला। हैलट प्रशासन का कहना है कि इन सभी जमातियों ने बहुत अच्छा
व्यवहार किया। इलाज में कोई दिक्कत नहीं
हुई। अब 14 नए पॉजिटिव केस आने
के बाद इन सभी को कोरोना वार्ड से अलग शिफ्ट किया जा रहा है। सभी का स्वास्थ्य
बेहतर है।
Post A Comment:
0 comments: