-मस्जिद के मुतवल्ली का भाई था युवक
-मस्जिद में ठहरे थे मरकज़ के जमाती
-विदेश से लौटने की हिस्ट्री मिली
-LLR में शव लेने पहुंचे थे MLA इरफान सोलंकी
-प्राइवेट अस्पताल को सील करने पहुंची जिला प्रशासन की टीम
Yogesh Tripathi
Lucknow के SGPGI से आई Report तो मचा हड़ंकप
कर्नेलगंज मस्जिद के मुतवल्ली के भाई को हालत खराब होने के बाद परिजनों ने चुन्नीगंज स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया था। परिजनों ने तब किडनी और मधुमेह की समस्या बताई थी। हालत बिगड़ने पर उसे हैलट अस्पताल ले जाया गया था। कोरोना संदिग्ध होने की वजह से LLR के Covid-19 की टीम ने उसका सैंपल लिया था। मंडे को उसकी मौत हो गई। मंगलवार सुबह Lucknow के SGPGI से उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई तो हड़कंप मच गया।
कर्नलगंज मस्जिद में ठहरे थे मरकज़ के जमाती
खुफिया सूत्रों की मानें तो कर्नलगंज की मस्जिद में मरकज़ के जमाती ठहरे थे। चिकित्सकों का कहना है कि युवक के विदेश से लौटने की भी हिस्ट्री मिली है। फिलहाल लोकल पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीमें अब Alert हो गई हैं। युवक के संपर्क में आने वाले लोगों के साथ अस्पताल और मौत के बाद जो लोग उससे मिलने के लिए पहुंचे थे उनकी हिस्ट्री भी अब खंगाली जा रही है।सुपुर्द-ए-खाक के समय अफसर भी पहुंचे थे कब्रिस्तान
मस्जिद के मुतवल्ली के भाई की मौत के बाद सपा विधायक इरफान सोलंकी समेत कई लोग हैलट अस्पताल पहुंचे थे। इतना ही नहीं कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक के समय कुछ अफसरों के भी मौजूद रहने की चर्चा हो रही है। यदि ऐसा है तो सभी लोगों को क्वारंटाइन किया जा सकता है।Note----सभी Photos कर्नेलगंज थाना एरिया स्थित बड़ी ईदगाह कब्रिस्तान की हैं।
Post A Comment:
0 comments: