-Kanpur हिंसा में मारे गए युवकों के परिजनों दी 5-5 लाख की चेक
-Akhilesh Yadav ने कहा, सरकार बनी तो दर्ज मुकदमें होंगे वापस
Kanpur के बाबूपुरवा में हिंसा के दौरान मारे गए युवकों से बातचीत कर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आर्थिक मदद दी। |
20 दिसंबर को जुमे की नमाज के बाद बाबूपुरवा थाना एरिया के बेगमपुरवा में हिंसा के दौरान जमकर गोलियां चलीं थीं। इसमें मोहम्मद सैफ (24), आफताब आलम (22) और रईस खान (30) की मौत हो गई थी। हिंसा में करीब दर्जन भर लोग घायल हुए थे। मारे गए तीनो युवकों के परिजनों से सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव ने दोपहर को मुलाकात कर सभी को ढांढस बंधाया। उन्होंने पीड़ित परिवारों से कहा कि सपा हर समय उनके साथ है।
SC के रिटायर्ड जज से कराई जाए जांच
Ex.CM Akhilesh Yadav ने कहा कि CAA के खिलाफ देश और प्रदेश में जमकर प्रदर्शन हुए लेकिन गोली कुछ खास जिलों में ही चलाई गई। जिन लोगों की मौत हुई है उनको पुलिस की गोली लगी है। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज से जांच करा ली जाए तो पता चल जाएगा कि दोषी कौन है ? सीसीटीवी कैमरों में सारी घटना कैद है. उससे खुद ब खुद पता लग जाएगा।मीडिया से मुखाबितब अखिलेश यादव ने कहा कि हिंसा कुछ जिलों में ही क्यों हुई है ? पुलिस ने गोलियां क्यों चलाईं ? इसकी भी जांच होनी चाहिए। सपा सुप्रीमों ने तंज कसते हुए कहा कि प्रदेश सरकार के अनमोल अधिकारियों की वजह से लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। उन्होंने कहा कि पुलिस और शासन की नाकामी की वजह से इस तरह की घटनाएं हुईं।
Post A Comment:
0 comments: