-प्रेम प्रकाश बनाए गए ADG Zone (Prayagraj)
-Alok Kumar Singh बने गौतमबुद्ध नगर (नोएडा) के पहले CP
-सुजीत पांडेय होंगे Lucknow के 1st CP
J.N Singh ADG Zone (Kanpur) |
Yogesh Tripathi
UPCM ने ऐतिहासिक फैसला
लेते हुए सूबे की राजधानी Lucknow और गौतमबुद्ध नगर (नोएडा)
में पुलिस का कमिश्नरी सिस्टम लागू कर दिया है।1995 बैच के IPS अफसर Alok
Kumar Singh को गौतमबुद्ध नगर के पहले पुलिस आयुक्त (CP) होंगे।जबकि
1994 बैच के IPS सुजीत कुमार पांडेय को लखनऊ का पुलिस
कमिश्नर बनाया गया है। अभी तक गोरखपुर जोन के महानिदेशक (ADG) के पद पर कार्यरत रहे 1994 बैच के IPS J.M
Singh अब ADG Zone (Kanpur) होंगे।
अभी तक Kanpur के ADG रहे
प्रेम प्रकाश अब Prayagraj Zone के अपर पुलिस
महानिदेशक होंगे।
ADG Zone (Kanpur) J.N
Singh ने IIT (BHU) से BTec
किया है। 94 में वह भारतीय पुलिस सेवा में आए। एसपी/एसएसपी गाजियाबाद,
नोएडा, मेरठ और डीआइजी सहारनपुर समेत कई जनपदों में महत्वपूर्ण पदों पर उनकी
तैनाती रही। J.N Singh राजधानी Lucknow के IG भी रह
चुके हैं। अब तक करीब 80 से अधिक खूंखार अपराधियों और गैंगस्टर्स का Encounter
भी उनके खाते में दर्ज है।
जे.एन सिंह की गिनती यूपी के बेहद तेज तर्रार
आइपीएस अफसरों में होती है। भ्रष्टाचार से जुड़े मामलों पर वे सीधे कार्रवाई करने
के लिए जाने जाते हैं। मार्डन के साथ बेसिक पुलिसिंग उनकी प्राथमिकता पर रहती है।
आलोक कुमार सिंह (पुलिस आयुक्त) गौतमबुद्ध नगर (नोएडा) |
वहीं, दूसरी तरफ गौतमबुद्ध नगर के पहले पुलिस
कमिश्नर बने Alok Kumar Singh की गिनती भी बेहद
कड़क अफसर के तौर पर होती है। Kanpur में SSP/IG रह चुके
आलोक सिंह का तबादला कुछ महीना पहले ही मेरठ (आइजी) पर किया गया था। हाल में ही
उनकी डीपीसी हुई और वे ADG बने।
Post A Comment:
0 comments: