-गिरोह का सरगना BTC यूनियन का प्रांतीय नेता आलोक सिंह सेंगर फरार
-पकड़ा गया धीरज दिवेदी जालौन एक कॉलेज के बीटीसी डिपार्टमेंट का एचओडी
-WhatsApp के जरिए सीटैट का प्रश्न-पत्र आउट कराता है शातिर गिरोह
-अभ्यार्थियों से Out प्रश्न पत्र के बदले करते थे मोटी वसूली
-STF इंस्पेक्टर Ghanshyam Singh Yadav की अगुवाई में बड़ी सफलता
UPSTF (Kanpur Unit) के हत्थे चढ़े पेपर आउट कराने वाले गिरोह के "मुन्नाभाई" |
Yogesh Tripathi
प्रतियोगी परीक्षाओ के सॉल्वर और पेपर आउट कराने वाले गैंग के दुश्मन बन चुके UPSTF के इंस्पेक्टर Ghanshyan Singh Yadav और उनकी Team के हाथ संडे को Kanpur में एक और बड़ी सफलता लग गई।
STF (IG) अमिताभ यश और SSP राजीव नारायण मिश्रा के निर्देश पर STF (Kanpur Unit) के इंस्पेक्टर GhanShyam Yadav ने सर्विलांस सेल की मदद से पेपर आउट कराने वाले बड़े गिरोह का पर्दाफाश कर दो “मुन्नाभाई” Arrest कर लिए। दोनों जालौन जनपद के निवासी हैं। गैंग का मुख्य सरगना आलोक सिंह सेंगर और उसका साथी प्रिंस फरार हैं। आलोक सेंगर बीटीसी का प्रांतीय नेता बताया जा रहा है।
इंस्पेक्टर Ghanshyam Yadav के मुताबिक लंबे समय से इस गिरोह के बारे में जानकारी मिल रही थी। अफसरों के निर्देश पर सर्विलांस सेल को Alert किया गया। लोकेशन ट्रेस होने पर STF (Team) ने चकेरी थाना एरिया स्थित सब्जी मंडी के पास छापा मारकर जालौन के रेंढर निवासी धीरज दिवेदी उर्फ कष्ण गोपाल दिवेदी और माधौगढ़ जालौन निवासी चंद्रपाल उर्फ जीतू को Arrest किया गया। दोनों के पास से दो मोबाइल, आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, दो सीटैट प्रवेश पत्र समेत तमाम दस्तावेज बरामद टीम ने बरामद किए।
कन्नौज
जवाब देंहटाएं