मोंठ CO और SDM ने आधी रात कार्रवाई की
तेज बहादुर के साथ 40 और भी गिरफ्तार
शांतिभंग की आशंका में कार्रवाई, सुबह भेजे गए जेल
Video----"मेरे पति को मार डाला, हमें न्याय दे दो"
Fake Encounter के खिलाफ तहसील में दे रहे थे धरना
5 करोड़ की सहायता और इंस्पेक्टर को गिरफ्तार करने की मांग
झांसी के मोंठ में हालात अब भी बेहद तनावपूर्ण
आसपास के जिलों से भी Jhansi में बुलाई गई फोर्स
झांसी में पुष्पेंद्र यादव को न्याय दिलाने के लिए स्वयंसेवी संगठन के लोग आगे आ चुके हैं, दो दिन से कैंडिल मार्च निकाले जा रहे हैं। |
Yogesh Tripathi
सोशल मीडिया में पुष्पेंद्र यादव को इंसाफ दिलाने के लिए अब कई स्वयंसेवी
संगठन भी आवाज बुलंद करने लगे हैं। समाजवादी पार्टी (SP) पहले दिन से इस मामले में “फ्रंटफुट” पर है। झांसी में पुष्पेंद्र को
न्याय दिलाने के लिए जगह-जगह स्वयंसेवी संगठन के लोग कैंडिल मार्च भी निकाल रहे
हैं। खुफिया एजेंसियां Jhansi के हालात की जानकारी आला अफसरों के साथ-साथ सरकार से भी
साझा कर रही हैं। कई स्वयंसेवी संगठन के लोग भी अब पीड़ित परिवार के साथ खड़े हो चुके हैं। पिछले दो दिन से Jhansi में कई जगहों पर कैंडिल मार्च निकाले गए।
देर रात पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे शिवपाल सिंह यादव के बेटे आदित्य, हाथ पकड़ न्याय की भीख मांगती शिवांगी। |
“भइया न्याय दिला दो”
वहीं, देर रात पीड़ित परिवार से मुलाकात करने पहुंचे प्रसपा प्रेसीडेंट शिवपाल
सिंह यादव के बेटे आदित्य यादव से हाथ जोड़कर पुष्पेंद्र की पत्नी न्याय की भीख
मांगती रही। शिवांगी ने आदित्य का हाथ पकड़ कर कहा कि “भइया हमें न्याय दिला दो”। शिवांगी का करुण क्रंदन
देख हर किसी की आंखे नम हो गईं। मीडिया से बातचीत में आदित्य यादव ने कहा कि ये Encounter नहीं Murder है। लोकतंत्र का गला घोंटा
जा रहा है। घूसखोरी को छिपाने के लिए एक बेगुनाह को पुलिस ने मार डाला और बाद में
करतूत पर पर्दा डालने के लिए हत्या को मुठभेड़ की शक्ल दे दी।
Post A Comment:
0 comments: