मवेशियों के लिए मां के साथ चारा लेने गई थी बच्ची
वापस लौटते समय गांव का युवक मुंह दबाकर उठा ले गया
भागते समय ग्रामीणों ने देख लिया था युवक को
खोजबीन के दौरान बच्ची खेत में खून से लथपथ हालत में बेहोश मिली
आक्रोशित भीड़ ने आरोपी के घर धावा बोल की मारपीट
Yogesh Tripathi
Uttar Pradesh के
CM योगी आदित्यनाथ और UP Police के DGP अपराध कम होने के लाख दावे कर लें लेकिन हकीकत कुछ और ही है। संगीन वारदातें अफसरों की तरफ से चलाए
जा रहे एंटी रोमियों स्कावयड अभियान को मानों मुंह चिढ़ा
रही हैं। शहर को छोड़िए मनचले,
शोहदे और गुंडों की दहशत अब गांव की
पगडंडियों तक पहुंच चुकी है। ताजा मामला
Kanpur के घाटमपुर कोतवाली एरिया की पतारा पुलिस चौकी का है। यहां मां के साथ
मवेशियों के लिए चारा लेने गई 6 साल की मासूम बच्ची को दबंग वहशी मुंह दबाकर उठा
ले गया। वहशी ने बच्ची के साथ रेप किया। बच्ची खून से लथपथ हालत में जब मिली तो
ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। घटना गुरुवार देर रात्रि की है।
मां के साथ शौच के लिए खेत गई थी बच्ची
मुस्लिम परिवार की ये बच्ची
अपनी मां के साथ मवेशियों के लिए चारा लेने के लिए खेत पर गई थी। वापस लौटते समय
गांव का ही दबंग वहशी बच्ची का मुंह दबाकर उसे उठा ले गया। बाजरा के खेत में हैवान
ने बच्ची के साथ रेप किया। बच्ची चीखी-चिल्लाई तो वहशी ने उसका मुंह दबा दिया।
वारदात के बाद आरोपी भाग निकला। भाग रहे युवक को देख ग्रामीणों को शक हुआ। ग्रामीण
खेत में पहुंचे तो वहां खून से लथपथ हालत में बच्ची बेहोश मिली।
आरोपी के घर पर ग्रामीणों का धावा, जमकर की धुनाई
बच्ची की हालत नाजुक देख
ग्रामीण आक्रोशित हो गए। ग्रामीणों ने आरोपी के घर धावा बोल दिया। मौके पर आरोपी
मिला तो उसे दबोच तबियत से पिटाई की। सूचना पर पतारा पुलिस चौकी के दरोगा और
सिपाही पहुंचे। पुलिस ने ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ाकर किसी तरह आरोपी को थाने
पहुंचाया। लहूलुहान हालत में बच्ची को इलाज के लिए प्राइवेट अस्पताल में भर्ती
कराया गया है।
Post A Comment:
0 comments: