Rape का इल्जाम लगाने वाली छात्रा ने दर्ज कराए बयान
CRPC की धारा 164 के तहत मजिस्ट्रेट के सामने बयान दर्ज
64 GB की पेन ड्राइव में SIT को छात्रा दे चुकी है 43 Video
पूर्व गृह राज्य मंत्री पर लटक रही है गिरफ्तारी की “तलवार”
“सत्ता के हनक की वजह से Police नहीं कर रही कार्रवाई”: पीड़िता
Yogesh Tripathi
Uttar Pradesh के शाहजहांपुर में विधि छात्रा के यौन
शोषण में फंस चुके स्वामी चिन्मयानंद को शायद अब Arresting का खौफ सता रहा है। लटक रही गिरफ्तारी की तलवार उन
पर गिरेगी ये किसी को पता नहीं लेकिन उसकी आहट ने शायद दस्तक दे दी है। पीड़ित
छात्रा के Court में बयान दर्ज कराने के बाद चिन्मयानंद की हालत अचानक बिगड़
गई। डॉक्टरों की एक स्पेशल टीम ने शाहजहांपुर स्थित उनके आवास “दिव्य धाम” जाकर इलाज किया।
स्वामी चिन्मयानंद के आवास "दिव्य धाम" पर चिकित्सकों की टीम उनकी देखरेख कर रही है (लाल घेरे) में लेटे चिन्यमानंद। |
पीड़ित छात्रा ने Court में दर्ज कराया 164 का बयान
स्वामी चिन्मयानंद की गिरफ्तारी क्यों नहीं हो रही है ? UP Police
& UP Govt आखिर किसके दबाव
में पूर्व गृहराज्यमंत्री को बचा रही है ? क्या SIT को मिले 43 Video प्रमाण नहीं हैं ? क्या ये वीडियो झूठे हैं ? कुछ ऐसे ही तीखे सवालों की बौंछार इन
दिनों सोशल मीडिया पर है। Twitter पर लोग सूबे की सरकार से पूछ रहे हैं कि आखिर किन गुनाहों
को छिपाने के लिए स्वामी की गिरफ्तारी नहीं हो रही है ? पीड़िता को न्याय कब मिलेगी ?
सोशल मीडिया में आरोप-प्रत्यारोप के बीच SIT ने छात्रा को स्थानीय अदालत में पेश कर
दिया। जहां पीड़िता ने CRPC की धारा 164 के तहत कोर्ट में अपने बयान रजिस्टर्ड कराए। सूत्रों
की मानें तो जांच कर रही SIT अब तक केस से जुड़े तमाम गवाहों और शिकायतकर्ताओं के बयानों
को दर्ज कर चुकी है। सिर्फ पीड़िता का ही बयान बचा था। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें
तो पीड़िता के बयान दर्ज होने की खबर मिलने के बाद स्वामी की हालत बिगड़ गई।
पिता ने लगाया साजिश का इल्जाम
पूर्व गृहराज्यमंत्री चिन्मयानंद पर Rape का आरोप लगाने वाली विधि छात्रा के पिता का आरोप है कि SIT ने उनकी बेटी की तरफ से दिए गए Video रिकॉर्डिग में से फुटेज लीक कर दिया है।
उन्होंने कहा, "यह बड़ी साजिश है और मैं सुप्रीम कोर्ट से इस मामले के जांच
की गुहार लगाउंगा।"
Post A Comment:
0 comments: