सुरेंद्र मैथानी के प्रत्याशी फाइनल होने पर कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर
करीब 10 साल से BJP के जिलाध्यक्ष हैं सुरेंद्र मैथानी
प्रबल दावेदार थे मैथानी, तमाम दांव-पेंच के बाद मिला टिकट
सुरेंद्र मैथानी बीजेपी प्रत्याशी गोविंदनगर विधान सभा (212), कानपुर। |
Yogesh Tripathi
लंबी जद्दोजहद और तमाम
सियासी दांवपेंच के बाद अंतत: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने Kanpur
के गोविंदनगर विधान सभा (212) उपचुनाव में अपने
प्रत्याशी के नाम पर Final मुहर लगाते हुए सुरेंद्र मैथानी को मैदान में उतारा है। मैथानी का मुख्य मुकाबला Congress की करिश्मा ठाकुर से
होना अब तय माना जा रहा है। BSP ने यहां से देवी तिवारी और SP ने सम्राट विकास यादव को प्रत्याशी बनाया है। सुरेंद्र मैथानी का टिकट फाइनल होने की खबर मिलते ही बीजेपी कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई।
Post A Comment:
0 comments: