मारपीट के मामले में ककवन थाने लाए गए थे कई लोग
पुलिस दो नाबालिग बच्चों को भी थाने लाई थी
छोड़ने के लिए 5-10 हजार की रिश्वत मांग रहे थे मोबाइल
SSP ने ऑडियो Viral होने के बाद किया सस्पेंड
Yogesh Tripathi
Kanpur के ककवन थानेदार जुगल किशोर पाल की तरफ से मोबाइल पर
रिश्वत मांगने का ऑडियो सोशल मीडिया पर Viral हो रहा है। ऑडियो वॉयरल होने के बाद
मामले को संज्ञान में लेते हुए SSP Anant Dev Tiwari ने थानेदार को सस्पेंड कर जांच के आदेश
दिए हैं।
मामला ककवन थाने
से जुड़ा है। जुगुल किशोर पाल ककवन थाने के प्रभारी हैं। जरैलापुरवा में मारपीट के
मामले में पुलिस कुछ लोगों को पकड़ कर थाने लाई थी। इसमें दो नाबालिग बच्चे भी
हैं। सोशल मीडिया पर Viral आडियो में थानेदार किसी व्यक्ति से दोनों नाबालिग बच्चों
को छोड़ने के लिए बात कर रहे हैं। साथ ही वे कह रहे हैं कि घर वालों से 5-10 हजार
दिलवा दो तो छोड़ दें। आडियो जब वॉयरल हुआ तो SSP ने मामले को संज्ञान में लेते हुए तत्काल
प्रभाव से जुगुल किशोर पाल को सस्पेंड कर दिया।
SSP ने जांच के आदेश दिए हैं। वहीं, क्षेत्रीय लोगों की मानें
तो जुगुल किशोर पाल रिश्वत के लिए क्षेत्र में काफी दिनों से चर्चा का विषय बने
थे। चर्चा है कि जब से उन्होंने थाने का चार्ज लिया। हर मामले में रिश्वत ले रहे
थे। यही वजह थी कि क्षेत्र में जुएं के अड्डे बड़े पैमाने पर संचालित होने लगे। चर्चा
इस बात की भी है कि हजार-दो हजार की रिश्वत लेने से भी सस्पेंड किए गए थानेदार
नहीं चूकते थे।
Post A Comment:
0 comments: