2009 बैच के IAS शशिकांत सैंथिल ने बोले, “लोकतंत्र को दबाया जा रहा है”
“आने वाले दिन राष्ट्र के मूल ताने-बाने के लिए बेहद कठिन चुनौतियां पेश करेंगे”
CCD के मालिक एम.एस कृष्णा, उनके दामाद वीजी सिद्धार्थ की खुदकुशी मामले की कर रहे थे जांच
जून 2017 में दक्षिण कन्नड़ जिले का उपायुक्त बनाया था
एस.शशिकांत सैंथिल (फाइल फोटो) साभार--Google
Yogesh Tripathi
“लोकतंत्र को दबाया जा रहा है”
जम्मू-कश्मीर मामले
पर कन्नन गोपीनाथन के बाद एक और IAS Officer ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। कर्नाटक के 2009 बैच के IAS एस.शशिकांत सेंथिल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। वर्तमान में उनकी तैनाती कन्नड़ जिले के उपायुक्त पद
पर थी। इस्तीफा देते हुए उन्होंने कहा है कि उनके लिए “ऐसे समय पर प्रशासनिक अधिकारी के तौर पर कार्य करना अनैतिक होगा जब लोकतंत्र
को दबाया जा रहा हो”।
“आने वाले दिन बेहद कठिन चुनौतियां पेश करेंगे”
सेंथिल ने कहा, “आने वाले दिन राष्ट्र के मूल ताने-बाने के लिए बेहद कठिन चुनौतियां
पेश करेंगे”। उनके लिए इस समय अपने काम को जारी रखने के लिए IAS से बाहर होना बेहतर होगा”। 40 साल के सेंथिल तमिलनाडु के निवासी हैं। तिरुचिरापल्ली
के रीजनल इंजीनियरिंग
कॉलेज ऑफ भारतीसदन यूनिवर्सिटी से प्रथम श्रेणी में बीई (इलेक्ट्रॉनिक्स) की पढ़ाई की है।
इन पदों पर कार्यरत रहे हैं सैंथिल
09 से 2012 के बीच बेल्लारी में सहायक आयुक्त के तौर पर पोस्टिंग रही। शिवमोग्गा
जिला पंचायत के मुख्य कार्यकारी अधिकारी की दो कार्यकाल तक जिम्मेदारी निभाई।
सेंथिल चित्रदुर्ग और रायचूर जिलों के उपायुक्त के तौर पर काम कर चुके हैं। साथ ही वे नवंबर 2016
में खान और भूविज्ञान विभाग में निदेशक का कार्यभार संभल चुके हैं। उल्लेखनीय
है कि इससे पहले अगस्त महीने में जम्मू-कश्मीर के मुद्दे को लेकर IAS अफसर कन्नन गोपीनाथ ने इस्तीफा दे चुके हैं।
Post A Comment:
0 comments: