शारदीय नवरात्रि की शुरुआत में BJP करेगी प्रत्याशी के नाम का ऐलान
दूसरे दलों से आए नेताओं को उपचुनाव में BJP नहीं देगी टिकट
सुरेंद्र मैथानी की प्रत्याशिता को “खतरा” बने प्रांतीय पदाधिकारी
हनुमान मिश्रा के लिए पैरवी कर रहे BJP दिग्गज प्रांतीय पदाधिकारी
Yogesh Tripathi
Congress & BSP की तरफ से प्रत्याशियों के नाम का ऐलान होने के बाद अब केंद्र और प्रदेश की
सत्ताधारी BJP भी गोविंदनगर विधान सभा (उपचुनाव) के लिए कमर कस रही है। शारदीय नवरात्रि की
शुरुआत में अपने “योद्धा” के नाम की घोषणा कर BJP चुनावी “शंखनाद” करेगी। BJP से प्रत्याशी कौन होगा ? इसके लिए सोशल मीडिया से
लेकर राजनीतिक दल के नेताओं में चर्चाओं का बाजार काफी गर्म है। तीन दर्जन से अधिक
दावेदार प्रत्याशिता को लेकर “ताल” ठोंकते हुए अपने-अपने वालंटियर्स के जरिए माहौल बनाए हुए हैं। फिलहाल
प्रत्याशिता की रेस में बीजेपी (उत्तर जिलाध्यक्ष) सुरेंद्र मैथानी सबसे आगे हैं। संगठन
के साथ-साथ RSS भी सुरेंद्र मैथानी को प्रत्याशी बनाए जाने के पक्ष में खड़ा दिखाई दे रहा है।
मैथानी की प्रत्याशिता के लिए भाजपा के एक दिग्गज प्रांतीय नेता “खतरा” बने हुए हैं। www.redeyestimes.com (News Portal) की पड़ताल में पता चला है
कि प्रदेश के ये बड़े नेता हनुमान मिश्रा के लिए एड़ी से चोटी का जोर लगाए हुए
हैं। कुछ “माननीय” भी सुरेंद्र मैथानी को “राजनीतिक मात” देने के लिए मुहिम में
जुटे हैं।
Kanpur (BJP) कार्यकर्ताओं की भी पहली पसंद हैं मैथानी
Kanpur (BJP) के उत्तर जिलाध्यक्ष सुरेंद्र मैथानी कार्यकर्ताओं की पहली पसंद हैं। उसके
पीछे कई वजहे हैं। कार्यकर्ताओं के लिए सुरेंद्र मैथानी के दरवाजे हमेशा खुले रहते
हैं। फिर वो कार्यकर्ता दक्षिण जिले का ही क्यों न हों ? सुरेंद्र मैथानी महानगर
अध्यक्ष भी रह चुके हैं। पिछले चुनाव में क्षेत्रीय संगठन महामंत्री Om Prakash ने शहर को दो हिस्सों में
बांटते हुए उत्तर और दक्षिण संगठन खड़ा किया। जानकार मानते हैं कि ये सब सुरेंद्र
मैथानी की बढ़ती लोकप्रियता को काबू में करने के लिए किया गया था। RSS के एक प्रांतीय पदाधिकारी
ने Portal से बात करते हुए कहा कि सुरेंद्र मैथानी के पास संगठन को चलाने का लंबा अनुभव
है। कानपुर के जमीनी कार्यकर्ताओं के बीच उनकी छवि किसी से छिपी नहीं है। ऐसे में
कार्यकर्ताओं को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है। कार्यकर्ता ही यदि नाराज हो गया
तो इसका सीधा असर चुनाव में पड़ेगा।
Post A Comment:
0 comments: