Uttar Pradesh के शाहजहांपुर में मंगलवार को भीषण Accident में 17 लोगों की जान चली गई। NH-24 पर रोजा से सीतापुर की ओर जमुका दोराहे पर बेकाबू ट्रक ने आगे जा रही टेम्पो को टक्कर मारी फिर सामने से आ रहे छोटा हाथी में टक्कर मार दी। इसके बाद चालक ने स्टेयरिंग से नियंत्रण खो दिया और ट्रक पलट गया। भयावह हादसे में छोटा हाथी सवार 10 सब्जी व्यापारियों, चालक, हेल्पर की और टेम्पों में सवार 5 लोगों की मौत हो गई। आधा दर्जन लोगों की हालत अस्पताल में नाजुक बनी है। UPCM योगी आदित्यनाथ ने घटना का संज्ञान लेते हुए जिला प्रशासन को निर्देश दिया है कि वे उचित चिकित्सा सुविधा प्रदान करें।
YOGESH TRIPATHI
मंगलवार सुबह 10 बजे के करीब हुआ Accident
शाहजहांपुर जनपद में यह भीषण Accident मंगलवार सुबह करीब दस बजे हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक सीतापुर की ओर से दस टायरा ट्रक बहुत तेज रफ्तार में रोजा की तरफ आ रहा था। जमुका दोराहे पर ट्रक के आगे एक टेम्पो चल रहा था। टेम्पों में करीब करीब 10 लोग सवार थे। ट्रक ने टेम्पो में पीछे से टक्कर मारी। टक्कर लगते ही टेम्पो पलट कर सड़क से दूर नीचे खाई में जा गिरी। दुर्घटना के बाद चालक ने ट्रक की स्पीड और तेज कर दी। करीब 50 फिट दूर सामने से रोजा की ओर से आ रहे एक छोटा हाथी को ट्रक ने टक्कर मार दी। छोटा हाथी में टक्कर मारने के बाद चालक ने स्टेयरिंग से नियंत्रण खो दिया और ट्रक छोटा हाथी पर ही पलट गया। छोटा हाथी में सब्जी कारोबारी थे। दुर्घटना में सभी की मौत हो गई। चालक और हेल्पर भी मर गए।
Accident के बाद लगा भीषण जाम
बड़े हादसे के बाद NH-24 पर भीषण जाम लग गया। सूचना पर लोकल फोर्स पहुंची। हादसे की भयावहता सुनकर पुलिस और प्रशासन के आला अफसर भी मौके पर पहुंच गए। घायलों को किसी तरह अस्पताल भेजवाने के बाद पुलिस ने जाम खुलवाया। क्रेन की मदद से ट्रक को हटवाया गया। तब कहीं जाकर छोटा हाथी में सवार लोगों के शव निकाले जा सके। इस बीच मरने वालों के परिजन पहुंच गए और माहौल काफी गमगीन हो गया। लोगों की आंखों के सामने चारो तरफ खून ही खून दिख रहा था और कानों में पीड़ित परिवारों के करुण कंद्रन सुनाई देता रहा।
हादसे में इन लोगों की मौत
हादसे में मारे गए लोगों में राह जानिया निवासी 35 वर्षीय आरती देवी पत्नी स्वर्गीय राम स्नेही, भारती का बेटा अमन(7), हर्षित (12), थाना शेरा मऊ दक्षिणी क्षेत्र के गांव चंदगोई निवासी बलराम कश्यप(50), चंदगोई निवासी रामकिशोर पुत्र तोताराम(45), राम चंद्र मिशन क्षेत्र के गांव तहबरगंज निवासी 25 वर्षीय महिला और उसकी बेटी आलिया(3), थाना तिलहर क्षेत्र के गांव रटा निवासी विनोद(40) शामिल हैं।
Post A Comment: