Uttar Pradesh में पिछले कुछ घंटों के दौरान अलग-अलग जनपदों में बच्चा चोर गिरोह बताकर लोगों को बेवजह पीटने की कई घटनाएं हो चुकी हैं। Kanpur Dehat के बाद मंगलवार सुबह Kanpur Nagar के बिधनू थाना एरिया में भी भीड़ ने भीख मांग रहे लोगों को बच्चा चोर गिरोह बताकर पिटाई कर दी। पुलिस ने किसी तरह दोनों भिखारियों को भीड़ के चंगुल से मुक्त कराते हुए एक आरोपी को Arrst कर लिया। सोशल मीडिया पर फैली रही समाज विरोधी अफवाहों पर अंकुश लगाने के लिए SSP (Kanpur) अनंतदेव तिवारी ने शहर के सभी SHO/SO को जारी की है।
YOGESH TRIPATHI
Kanpur के बिधनू में हिंसक हुई भीड़
कानपुर के बिधनू थाना एरिया
स्थित न्यूज आजाद नगर चौकी क्षेत्र में भीम नगर बस्ती में दो बुजुर्ग भीख मांग रहे
थे। भीड़ ने अचानक उन पर हमला बोल दिया और जमकर मारपीट की। सूचना पर पहुंची फोर्स
ने दोनों बुजुर्गों को भीड़ के चंगुल से मुक्त कराया। पीड़ित बुजुर्गों की तहरीर
पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर एक ग्रामीण को दबोच लिया।
अलीगढ़ के रहने वाले हैं दोनों भिखारी
पुलिस के मुताबिक दोनों बुजुर्ग रंजीत (70) और जयराज (60) अलीगढ़ के रहने वाले हैं। पिछले कई साल
से दोनों गंगापुर में झोपड़ी बनाकर परिवार के साथ रहते हैं। भीख मांगकर दोनों
परिवार की किसी तरह जीविका चला रहे हैं। मंगलवार दोपहर दोनों भीमनगर में भीख मांग रहे थे।
इसी बीच क्षेत्री के लोगों ने बच्चा चोर कहकर शोर मचाया। थोड़ी ही देर में लोगों
की भीड़ जमा हो गई और दोनों बुजुर्गों को दबोच पिटाई शुरु कर दी।
“भगवान” बनी बिधनू पुलिस, वर्ना मार डालती भीड़
कंट्रोल रूम की
सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों भिखारियों को भीड़ के चंगुल से बचाने के बाद संतोष
कुमार नाम के युवक को गिरफ्तार कर लिया। बिधनू थानेदार सुखराम रावत ने बताया कि
क्षेत्रीय लोगों से जानकारी मिली कि दोनों को क्षेत्र में काफी समय से भीख मांगते देखा जा रहा है। जयराज की तहरीर पर आधा दर्जन लोगों के खिलाफ
मारपीट का मुकदमा दर्ज कर एक को गिरफ्तार किया गया है।
SSP ने तुरंत जारी की एडवाइजरी
Post A Comment:
0 comments: