BJP लीडर और देश के पूर्व गृहराज्य मंत्री चिन्मयानंद पर यौन शोषण का गंभीर आरोप लगाने वाली विधि छात्रा को UP Police ने राजस्थान प्रांत से बरामद कर लिया है। सूबे के पुलिस महानिदेशक (DGP) Om Prakash Singh ने छात्रा के बरामद होने की पुष्टि करते हुए बताया कि उसे यूपी लाया जा रहा है।
Yogesh Tripathi
Delhi में मिली थी छात्रा की आखिरी लोकेशन
उल्लेखनीय है कि 22 साल की ये छात्रा लॉ कॉलेज से LLM की पढ़ाई कर रही थी। 23 अगस्त को अपना हॉस्टल छोड़ने के बाद
छात्रा ने 24 अगस्त को एक वीडियो सोशल मीडिया में जारी किया। उसके बाद से ये
छात्रा लापता हो गई। वीडियो के सोशल मीडिया पर वॉयरल होने के बाद शाहजहांपुर
कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत किया गया। इसके बाद सूबे की पुलिस छात्रा की बरामदगी के
लिए एड़ी-चोटी का जोर लगे थी। गुरुवार को छात्रा की आखिरी लोकेशन देश की राजधानी
दिल्ली में मिली। पुलिस के पहुंचने से पहले छात्रा वहां से निकल चुकी थी। पुलिस को
छानबीन के दौरान जांच में पता चला कि उसके साथ एक युवक भी है। पुलिस को CCTV फुटेज भी मिली, जिसमें छात्रा दिख रही थी।
गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट ने लिया था मामले का संज्ञान
शाहजहांपुर पुलिस ने छात्रा के लापता होने के बाद समूचे
एरिया में पोस्टर लगा दिए थे। साथ ही पुलिस ने किसी तरह सबूतों के साथ छेड़छाड़ न
हो सके, इस लिए हॉस्टल के कमरे में पुलिस ने ताला भी लगा दिया था। गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट ने मामले का संज्ञान लिया।
शुक्रवार को जस्टिस भानुमति और जस्टिस
बोपन्ना की बेंच को में इस मामले सुनवाई करना है।
तीन बार सांसद रह चुके हैं चिन्मयानंद
चिन्मयानंद तीन बार सांसद रह चुके हैं। वे अटल बिहारी बाजपेयी सरकार में देश के गृह राज्यमंत्री
भी रह चुके हैं। विवादों से चिन्मयानंद का पुराना नाता रहा है। 2012 में भी उनकी एक शिष्या ने उन पर गंभीर आरोप लगाए थे। हालांकि स्वामी
चिन्मयानंद इन सभी आरोपों से बच गए थे।
चिन्मयानंद की करीबी है
छात्रा
सोशल मीडिया पर जो
जानकारियां और खबरें आ रही हैं, यदि इन सब में जरा सी भी सच्चाई है तो निश्चित तौर
पर छात्रा का गहरा कनेक्शन है। सोशल मीडिया रिपोर्स के मुताबिक छात्रा चिन्मयानंद
के बेहद करीबी लोगों में थी। अक्सर उनके साथ गाड़ी में भी वो देखी जाती है। फिलहाल
अब छात्रा पुलिस की कस्टडी में है। लिहाजा उम्मींद जताई जा रही है कि कुछ चौंकाने
वाले खुलासे हो सकते हैं।
Post A Comment:
0 comments: