Uttar Pradesh के Fatehpur जनपद में मंगलवार शाम को घर के बाहर खेल रही 7 साल की मासूम बच्ची को अगवा कर पड़ोसी युवक ने उसके साथ दरिंदगी और हैवानियत की। बच्ची के साथ Rape करने के बाद हैवान ने उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। शव को बोरी में बंद कर युवक ठिकाने लगाने की कोशिश कर रहा था लेकिन तभी परिजन पहुंच गए। आक्रोशित ग्रामीणों ने जब बच्ची की लाश बोरी में देखी तो सभी का गुस्सा फूट पड़ा। आरोपी की जमकर धुनाई की। मौके पर पहुंची पुलिस उसे भीड़ के चंगुल से मुक्त कराया। पुलिस ने लहूलुहान हालत में आरोपी को गिरफ्तार कर उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया। देर रात एसपी रमेश कुमार भी पहुंचे।
Yogesh Tripathi
मुंबई में सिलाई कारीगर है बच्ची का पिता
कोतवाली क्षेत्र के आधारपुरा उनवा गांव निवासी बच्ची का पिता मुंबई में सिलाई कारीगर है। बच्ची की मां अपने तीन बेटियों और दो बेटों के साथ गांव में रहती है। सात साल की बच्ची दूसरे नंबर की थी। बच्ची की मां ने पुलिस को बताया कि मंगलवार शाम 6 बजे तक बच्ची अन्य बच्चों के साथ घर के बाहर खेल रही थी। खेलने के दौरान वो अचानक लापता हो गई तो मां उसे खोजने लगी। लेकिन जब काफी देर तक बच्ची का पता नहीं चला तो मोहल्ले के लोगों के साथ खोजबीन की।
बिस्कुट का लालच देकर ले गया था पड़ोसी युवक फारुख
बच्ची के साथ खेल रहे अन्य बच्चों ने बताया कि मोहल्ले में रहने वाला फारुख बिस्कुट खिलाने की बात कहकर बच्ची को साथ ले गया है। इस पर बच्ची की मां फारुख के घर पहुंची। फारुख ने कहा कि बच्ची आई थी लेकिन चली गई। इस पर बच्ची की मां वापस लौट आई। कुछ देर बाद वो दोबारा पहुंची तो भी फारुख ने यही जवाब दिया। शक होने पर मां तीसरी बार फारुख के घर पहुंची। वहां फारुख की पत्नी और उसके चार बच्चे भी मौजूद थे। बातचीत के दौरान फारुख के एक बच्चे का पैर बोरी में बंद शव से टकराया तो वह चीख पड़ा। यह देख फारुख भागने लगा। बच्ची की मां के साथ गए लोगों ने उसे दबोच लिया और लात-घूंसे से पिटाई शुरु कर दी। फारुख की धुनाई होते देख उसकी पत्नी और बच्चे भाग निकले। सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह से फारुख को चंगुल से मुक्त कराने के बाद उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
बच्ची की मां बोली, हैवानियत के बाद की हत्या
बच्ची की लाश बोरी में देखने के बाद उसकी मां बेसुध हो गई। किसी तरह जब वो होश में आई तो बस यही चिल्लाती रही कि बिटिया के साथ हैवानियत के बाद दरिंदे ने उसकी हत्या कर दी। ग्रामीणों के मुताबिक बच्ची के साथ दरिंदगी के बाद फारुख ने शव को बोरी में बंद कर दिया था। वो लाश को ठिकाने लगाने की योजना बना रहा था लेकिन तभी मां तीसरी बार पहुंच गई और दरिंदे की पोल-पट्टी खुल गई।
क्या कहते हैं एसपी फतेहपुर ?
वारदात की खबर सुनकर जिला अस्पताल में पहुंचे एसपी रमेश ने कहा कि अपर पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी, फोरेंसिक टीम की मदद से छानबीन कराई जा रही है। सीओ सिटी कपिलदेव मिश्रा का कहना है कि बच्ची के मां कोई रंजिश नहीं है। पिता बाहर रहते हैं। बच्ची की मां ने दुष्कर्म और हत्या का आरोप लगाया है। शव आरोपी के घर बोरी में बंद मिला है। आरोपी के नशे में होने की वजह से पूरा घटनाक्रम अभी नहीं खुल सका है। दुष्कर्म और हत्या से इंकार नहीं किया जा सकता। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से स्थिति स्पष्ट होगी। ग्रामीणों के मुताबिक वारदात के बाद आरोपी की पत्नी घर में ही मौजूद थी। फारुख की पत्नी भी शक के दायरे में है।
Post A Comment:
0 comments: