Uttar Pradesh के Meerut जनपद से शर्मशार करने वाली खबर है। मदरसा में पढ़ाने वाले हाफ़िज ने 11 साल की बच्ची के साथ दरिंदगी की। बच्ची की चीख सुन लोग जब हैवान को पकड़ने दौड़े तो वो असलहा लहराते हुए भाग निकला। FIR रजिस्टर्ड कर पुलिस ने बच्ची को मेडिकल परीक्षाण के ले अस्पताल में भर्ती कराया है। काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने बच्ची के साथ दरिंदगी करने वाले आरोपी हाफ़िज को Arrest कर लिया।
YOGESH TRIPATHI
लंबे समय से बच्ची का यौन शोषण कर रहा था हाफ़िज
Meerut के देहात एरिया स्थित सरुरपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में मदरसा हैं। यहां हर्रा कस्बा निवासी शाहिद हाफ़िज (अध्यापक) है। पुलिस को दी गई तहरीर में परिजनों ने बताया कि शाहिद मदरसा में पढ़ाने के दौरान बच्ची पर गलत नजर रखता था। उसने कई बार बच्ची से अश्लीलता कर यौन शोषण किया। बच्ची के मुंह खोलने पर वह उसे बार-बार जान से मारने की धमकियां देता रहा।
पुलिस के मुताबिक संडे की शाम को आरोपी हाफ़िज बच्ची के घर पहुंचा और उसे डरा-धमका कर बगल के प्लाट में ले गया। प्लाट में ही उसने बच्ची के साथ रेप की घिनौनी वारदात को अंजाम दिया। बच्ची की चीख सुनकर मोहल्ले के लोग दौड़े तो हैवानियत करने वाला हाफ़िज असलहा लहराता हुआ भाग निकला।
सफेदपोश लोगों ने मामले को दबाने की कोशिश की
फरार होने के बाद हाफ़िज ने कुछ सफेदपोश लोगों के जरिए मामले को मैनेज करवाने की कोशिस की लेकिन उसकी दाल नहीं गली। सुबह परिवार के लोग थाने पहुंचे और आरोपी के खिलाफ तहरीर दी। मेडिकल परीक्षण के बाद पुलिस ने मजिस्ट्रेट के समक्ष पीड़ित बच्ची का बयान दर्ज कराया। देर शाम थाना प्रभारी सतीश कुमार ने फोर्स के साथ घेराबंदी कर मेरठ-करनाल मार्ग स्थित गोटका गांव के पास से आरोपी हाफ़िज को दबोच लिया।
Post A Comment:
0 comments: