Uttar Pradesh में बढ़ते अपराध की रोकथाम के लिए Police करीब 50 साल पुराने ट्रैक पर वापस लौटी है।रात में गश्त के समय अब UP Police की डॉयल 100 गाड़ी में एक नया सायरन बजेगा। इसमें से “जागते रहो-जागते रहो” की आवाज पब्लिक को सुनाई देगी। करीब पांच दशक पहले भी पुलिस इसी तरह सीटी बजाते हुए “जागते रहो, जागते रहो” की आवाज गश्त के दौरान लगाती थी।
YOGESH TRIPATHI
Lucknow के हजरतगंज थाने से ट्रायल
UP Police ने अपराध को रोकने के लिए नया तरीका अपनाया है। रात में गश्त के समय पुलिस की डायल 100 गाड़ी में एक नया सायरन बजेगा। जिससे “जागते रहो-जागते रहो” की आवाज आएगी। अफसरों के निर्देश पर पुलिस ने इसका ट्रायल भी शुरू कर दिया है। राजधानी लखनऊ की हजरतगंज सर्किल की पुलिस ने पॉयलट प्रोजेक्ट के तौर पर सभी थानों में संडे से इसे शुरु कर दिया है।
जल्द ही प्रदेश के सभी जिलों के थाने में भी बजेगा यही सायरन
सूत्रों की मानें तो हजरतगंज थाने में इस सायरन का प्रयोग शुरु हो चुका है। जल्द ही इसे सूबे के सभी जिलों के थानों में मौजूद डायल 100 की गाड़ियों में भी लगाया जाएगा। इस सायरन के पीछे का मकदसद पब्लिक को अलर्ट करने के साथ अपराधियों और अपराध पर नकेल कसना भी है।
Post A Comment:
0 comments: