Kanpur के कल्याणपुर थाना एरिया में शराब ठेके पर नशेबाजी के दौरान युवक को उसके ही साथियों ने गोली मार दी। युवक को गंभीर हालत में हैलट अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सनसनीखेज वारदात की खबर मिलते ही SSP (Kanpur) अनंतदेव त्रिपाठी फोर्स के साथ पहुंचे। एसएसपी ने कहा कि कातिल आसपास के रहने वाले हैं। पुलिस की 4 टीमें बनाई गई हैं, जल्द ही सभी को Arrest कर लिया जाएगा।
YOGESH TRIPATHI
काकादेव के शास्त्री नगर का रहने वाला था सूरज शुक्ला
कानपुर के काकादेव थाना एरिया का रहने वाला सूरज शुक्ला अपने दोस्तों के साथ कल्याणपुर क्षेत्र के एक शराब ठेके पर दारू पी रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक किसी बात को लेकर सूरज का उसके ही दोस्तों से झगड़ा होने लगा। इस पर हाथापाई हुई और बाद में उसके ही करीबी लोगों ने सूरज के सीने में गोली मार दी। ठेके पर गोली चलते ही भगदड़ मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सूरज को गंभीर हालत में हैलट अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस की 4 टीमें बनाई गई हैं : SSP
भीड़भाड़ वाले एरिया में मर्डर की खबर मिलते ही SSP (Kanpur) अनंतदेव त्रिपाठी फोर्स के साथ पहुंचे। एसएसपी ने कहा कि आपसी विवाद में सूरज के दोस्तों ने गोली मारकर हत्या की है। हमलावर आसपास के ही रहने वाले हैं। उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की 4 टीमें बनाई गई हैं। जल्द ही कातिल गिरफ्तार कर लिए जाएंगे। वहीं, कल्याणपुर एरिया में एक के बाद एक कई घटनाओं से दहशत का माहौल है। वहीं, पुलिस का कहना है कि हत्याकांड के पीछे कई बिन्दुओं को जोड़कर देखा जा रहा है। लेनदेन के साथ-साथ प्रेम-प्रसंग जैसे बिन्दुओं पर भी पुलिस की नजर है। मोबाइल की कॉल डिटेल खंगाली जा रही है।
Post A Comment:
0 comments: