UP Police के खाकी पर एक और "दाग" मंगलवार को लग गया। Kanpur Dehat जनपद के डेरापुर थाने की कांधी चौकी इंचार्ज को रिश्वत लेते रंगे हाथों एंटी करप्शन की टीम ने Arrest कर लिया। चौकी इंचार्ज पर इल्जाम है कि मारपीट के एक मुकदमें में वो आरोपी से IPC की धारा 452 को हटाने के लिए रिश्वत मांग रहा था। फिलहाल अकबरपुर कोतवाली में रिश्वतखोर दरोगा के खिलाफ FIR दर्ज की जा रही है। दरोगा की गिरफ्तारी के बाद अब उसके किस्से चर्चा बने हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि बगैर रिश्वत के ये चौकी इंचार्ज कोई भी काम नहीं करता था।


https://twitter.com/redeyestimes/status/1135890509967298561

YOGESH TRIPATHI


चौकी इंचार्ज ने मांगी थी 8 हजार की रिश्वत


डेरापुर के कांधी चौकी में तैनात चौकी इंचार्ज जितेंद्र सिंह ने मारपीट के एक मामले में आरोपी से 8 हजार रुपए की रिश्वत सिर्फ इस लिए मांगी थी। दरोगा ने विवेचना के दौरान IPC की धारा को हटाने की बात रुपए मिलने पर कही। आरोपी के पास रुपयों का इंतजाम नहीं हो सका। इस दौरान दरोगा उसे बराबर फोन कर रुपए की मांग करता रहा।

पीड़ित ने एंटी करप्शन की टीम से शिकायत की


दरोगा से परेशान पीड़ित ने पूरे मामले की शिकायत एंटी करप्शन के अफसरों से की। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए एंटी करप्शन टीम के SSP ने कानपुर नगर और आगरा की टीमों को Alert करते हुए तत्काल गिरफ्तारी का निर्देश दिया। दोनों ही टीमों ने मंगलवार को संयुक्त कार्रवाई करते हुए पीड़ित को केमिकल लगे नोट देकर चौकी इंचार्ज के पास भेजा।

पीड़ित से रुपए लेने के बाद दरोगा उसे गिनकर जेब में रख ही रहा था कि तभी टीमें वहां पहुंची और उसे दबोच लिया। इस दौरान चौकी के सिपाही भी आ गए। दरोगा ने काफी प्रतिरोध भी किया लेकिन एंटी करप्शन टीम के आगे उसकी एक नहीं चली। खबर है कि एंटी करप्शन की टीम उसे तुरंत अकबरपुर कोतवाली लेकर पहुंची। वहीं पर दरोगा के खिलाफ लिखापढ़ी की कार्रवाई की जा रही है।


 

 
Axact

Axact

Vestibulum bibendum felis sit amet dolor auctor molestie. In dignissim eget nibh id dapibus. Fusce et suscipit orci. Aliquam sit amet urna lorem. Duis eu imperdiet nunc, non imperdiet libero.

Post A Comment:

0 comments: