Uttar Pradesh के Varanasi स्थित BHU परिसर में तेज रफ्तार लग्जरी कार ने दो बाइक सवारों को टक्कर मार दी। बाइक सवार छात्र-छात्राओं को गंभीर हालत में ट्रामा अस्पताल ले जाया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बनी है। Accident की सूचना मिलते ही सैकड़ों छात्र मौके पर पहुंचे और तोड़फोड़, पथराव कर आगजनी कर दी। छात्रों ने कार में आग लगा दी। देखते ही देखते कार धू-धू कर पूरी तरह जल गई। सूत्रों की मानें तो कार पर BJP का झंडा लगा था। चर्चा है कि ये कार एक भाजपा विधायक की है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले में कुछ भी बोलने से कतरा रही है।
[caption id="attachment_19671" align="alignnone" width="858"] आगजनी के बाद महज थोड़ी ही देर में कार धू-धू कर पूरी तरह से जलकर राख हो गई।[/caption]
YOGESH TRIPATHI
तनाव के मद्देनजर BHU में फोर्स तैनात
Accident के बाद आक्रोशित छात्रों की तरफ से तोड़फोड़, पथराव और कार में आगजनी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को भी विरोध का सामना करना पड़ा। मौकी की नजाकत को भांप अफसरों ने BHU परिसर में भारी पुलिस बल की तैनाती की है। सूत्रों की मानें तो सैकड़ों की संख्या में छात्र हॉस्टल के बाहर हैं। छात्रों ने दोषी कार चालक और गाड़ी मालिक को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की है।
BHU की सुरक्षा में सेंध
छात्र-छात्राओं का आरोप है कि यह कोई पहला हादसा नहीं है। बीते हफ्ते ही कैंपस में मॉर्निंग वॉक पर निकले बुजुर्ग डॉक्टर डॉ बनवारी लाल रस्तोगी को बाइक सवार युवकों ने टक्कर मार दी थी। बाद में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। वहीं हाल ही में कैम्पस में गौरव सिंह की ह्त्या के बाद आज एक बार फिर BHU के अंदर सुरक्षा पर सवालिया निशान लगा गया है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक लग्जरी कार का चालक काफी तेज गति से कार को ड्राइव कर रहा था।
Post A Comment:
0 comments: