UP Police के DGP ओम प्रकाश सिंह ने कहा कि “Uttar Pradesh में बेहद शांतिपूर्ण और निष्पक्ष ढंग से लोकसभा 2019 का चुनाव संपन्न करवाया जा रहा है”। चार चरण के मतदान हो चुके हैं। पांचवे, छठवें और सातवें चरण में भी उम्मींद है कि चुनाव शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न होंगे”। श्री सिंह कानपुर के किदवईनगर में एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे थे।
https://twitter.com/redeyestimes/status/1124639632367521793
YOGESH TRIPATHI
तेरहवीं के कार्यक्रम में पहुंचे DGP
पुलिस महानिदेशक ओम प्रकाश सिंह के करीबी के तेरहवीं संस्कार में शामिल होने के लिए कानपुर के किदवईनगर एरिया में पहुंचे। कार्यक्रम से वापस लौटते समय मीडिया के साथ बातचीत में DGP ने कहा कि “UP में बेहद शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से चार चरणों का चुनाव हुआ है। आगे के चरणों में भी इसी तरह से चुनाव कराने के लिए वो कटिबद्ध हैं। हर संभव कोशिश की जा रही है कि चुनाव शांतिपूर्वक हों।
Post A Comment:
0 comments: