UP Police के DGP ओम प्रकाश सिंह ने कहा कि “Uttar Pradesh में बेहद शांतिपूर्ण और निष्पक्ष ढंग से लोकसभा 2019 का चुनाव संपन्न करवाया जा रहा है”। चार चरण के मतदान हो चुके हैं। पांचवे, छठवें और सातवें चरण में भी उम्मींद है कि चुनाव शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न होंगे”। श्री सिंह कानपुर के किदवईनगर में एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे थे।


https://twitter.com/redeyestimes/status/1124639632367521793

YOGESH TRIPATHI


तेरहवीं के कार्यक्रम में पहुंचे DGP


पुलिस महानिदेशक ओम प्रकाश सिंह के करीबी के तेरहवीं संस्कार में शामिल होने के लिए कानपुर के किदवईनगर एरिया में पहुंचे। कार्यक्रम से वापस लौटते समय मीडिया के साथ बातचीत में DGP ने कहा कि “UP में बेहद शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से चार चरणों का चुनाव हुआ है। आगे के चरणों में भी इसी तरह से चुनाव कराने के लिए वो कटिबद्ध हैं। हर संभव कोशिश की जा रही है कि चुनाव शांतिपूर्वक हों।

श्रीसिंह ने कहा कि इस दौरान बड़े पैमाने पर करेंसी को भी जब्त किया गया है। गोल्ड और सिल्वर की रिकवरी करने के साथ जहां आवश्यकता पड़ी वहां पर इनकम टैक्स और ED डिपार्टमेंट की भी मदद ली गई। डीजीपी के आने की सूचना पर स्थानीय पुलिस के तमाम बड़े अफसर मौके पर पहुंचे। करीब 20 मिनट के बाद ओमप्रकाश सिंह लखनऊ के लिए रवाना हो गए।


 

 

 
Axact

Axact

Vestibulum bibendum felis sit amet dolor auctor molestie. In dignissim eget nibh id dapibus. Fusce et suscipit orci. Aliquam sit amet urna lorem. Duis eu imperdiet nunc, non imperdiet libero.

Post A Comment:

0 comments: