Kanpur में संडे की सुबह लूट के माल की रिकवरी कर वापस आ रही चकेरी पुलिस के अहिरवां चौकी इंचार्ज की सर्विस पिस्टल छीनकर भागे बदमाशों ने दरोगा और सिपाहियों पर गोलियां दाग दीं। पुलिस ने जवाबी फायरिंग की तो 2 बदमाशों की टांग पर गोली लगी। बदमाशों के नीचे गिरते ही तीसरे ने सरेंडर कर दिया। Arrest बदमाशों में दो Fatehpur के और एक Kanpur के बाबूपुरवा का निवासी है। खास बात ये है कि चकेरी पुलिस से ड्यूटी के दौरान सरकारी असलहा छीनने की ये कोई पहली वारदात नहीं है। इसके पहले भी दो वारदातें हो चुकी हैं। एक बार तो बदमाश AK-47 तक छीनकर फायरिंग कर चुके हैं।
[caption id="attachment_19503" align="alignnone" width="780"] चकेरी में पुलिस की गोली से घायल बदमाश।[/caption]
YOGESH TRIPATHI
गश्त के दौरान पुलिस ने पकड़े हाइ-वे के तीन लुटेरे
SP (East) राजकुमार अग्रवाल के मुताबिक शनिवार को पिकप में सवारी बनकर बैठे तीन लुटेरों ने मंगला बिहार के पास तमंचे के बल पर लूटपाट की। वारदात के बाद तीनों चलती गाड़ी से कूदकर भाग निकले। सूचना के बाद सक्रिय चकेरी पुलिस ने रूमा के पास तीनों लुटेरों को दबोच लिया। पकड़े गए बदमाशों ने पूछताछ के दौरान अपना नाम खजुहा बिंदकी निवासी राजा उर्फ मुन्ना शाह, बाबूपुरवा निवासी मोहम्मद चांद और पप्पू नेपाली बताया। तीनों ने कई वारदातों में शामिल होना स्वीकार किया।
[caption id="attachment_19504" align="alignnone" width="622"] चकेरी पुलिस की गोली से घायल दूसरा बदमाश।[/caption]
अहिरवां चौकी इंचार्ज की पिस्टल छीनकर भागे लुटेरे
पूछताछ के बाद पुलिस तीनों बदमाशों को लेकर लूट के सामान की बरामदगी कर वापस लौट रही थी। DMSRDE पुलिया के पास पुलिस की चीप खराब हो गई। सिपाही और दरोगा जीप में आई खराबी को ठीक करने की कोशिश कर रहे थे, इसी बीच बदमाशों ने अहिरवां चौकी इंचार्ज के कमर में लगी सर्विस पिस्टल छीन ली और भागने लगे। पुलिस ने उनका पीछा कर रुकने को कहा तो सभी ने पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया।
Post A Comment:
0 comments: