President of India रामनाथ कोविंद के Kanpur स्थित दयानंद बिहार आवास की सुरक्षा ड्यूटी में तैनात UP Police के कांस्टेबल विकास सुधाकर की दबंग हमलावरों ने पिटाई कर दी। वारदात 9 May को हुई। Kanpur की कल्याणपुर पुलिस ने इस बड़े मामले में 4 दिन बाद नामजद FIR दर्ज की। तर्क ये दिया जा रहा है कि सूचना 13 तारीख को दी गई। www.redeyestimes.com (News Portal) के Tweet पर कल्याणपुर CO ने अपने बयान का Video जारी किया है।
https://twitter.com/kanpurnagarpol/status/1128211669631455232
YOGESH TRIPATHI
गुंडों ने तोड़ दी सिपाही की टांग
कल्याणपुर पुलिस को दी गई तहरीर में रिजर्व पुलिस लाइन (Kanpur) में तैनात कांस्टेबल विकास सुधाकर ने बताया कि वर्तमान समय में उसकी ड्यूटी महर्षि दयानंद बिहार स्थित महामहिम रामनाथ कोविंद के आवास पर है। 9 मई को वह किसी कार्य के सिलसिले में मंधना जा रहा था। रास्ते में ई-रिक्शा सवार तीन दबंग हमलावरों ने उसे रोक लिया। विकास सुधाकर का आरोप है कि तीनों ने बाइक से उतरते ही उसे पीटना शुरु कर दिया। लाठी-डंडे से पीटने के बाद हमलावरों ने उसे बेल्ट से भी पीटा। मारपीट में उसका पैर टूट गया। हमलावरों ने जाते समय धमकी देते हुए कहा कि थाने में रिपोर्ट लिखाई तो जान से हाथ धो दोगे। तुम्हारे जैसे बहुत पुलिस वाले देखे हैं।
https://twitter.com/redeyestimes/status/1128166706470379521
कल्याणपुर पुलिस ने 4 दिन बाद दर्ज की FIR
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के आवास की सुरक्षा में तैनात कांस्टेबल विकास सुधाकर पर हुए हमले की रिपोर्ट पुलिस ने चार दिन बाद यानि 13 मई को दर्ज की। पुलिस ने नारामऊ निवासी ई-रिक्शा चालक दानिश और उसके दो दोस्तों के खिलाफ IPC की धारा 323,504,506,353,332 के तहत रिपोर्ट दर्ज की।
क्या कहते हैं CO कल्याणपुर ?
कल्याणपुर सर्किल के क्षेत्राधिकारी ने सोशल मीडिया Twitter पर एक Video पोस्ट करते हुए बयान जारी किया। सीओ का कहना है कि राष्ट्रपति महोदय के आवास पर गारद तैनात है। इसमें पुलिस लाइन का आरक्षी विकास सुधाकर तैनात है। उसने कल तहरीर दी है। जिस पर मुकदमा अपराध संख्या 410/19 पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है। पुलिस ने आरोपी रिक्शा चालक दानिश को गिरफ्तार कर लिया है। उसके साथियों की तलाश की जा रही है।
Post A Comment:
0 comments: