Gujrat की एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड (ATS) के हाथ एक बड़ी सफलता लगी है। जूनागढ़ स्थित बोटाड के जंगलों से ATS की महिला ब्रिगेड ने अल्लारखा जुसब नाम के एक खूंखार अपराधी को Arrest किया है। इस Most Wanted अपराधी को पकड़ने के लिए ATS के 4 महिला अफसरों की टीम को जिम्मेदारी सौंपी गई थी।
YOGESH TRIPATHI
Gujrat प्रांत की एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड (ATS) ने जूनागढ़ स्थित बोटाड के जंगलों से अल्लारखा जुसब नाम के Most Wanted अपराधी को धर दबोचा। इस अपराधी को चार महिला अफसरों की टीम ने पकड़ा। ये लंबे समय से गुजरात की जनता और पुलिस के लिए सिरदर्द बना था।
ATS की तरफ से जारी प्रेस नोट में बताया गया है कि ये अपराधी लूट, हत्या, फिरौती लैंड ग्रेबिंग और चोरी समेत करीब दो दर्जन मामलों में शामिल रहा है। अल्लारखा जुसब जूनागढ़ के लोगों और पुलिस के लिए खासा सिरदर्द बना था। इसकी गिरफ्तारी के बाद स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है।
जूनागढ़ जिले का रहने वाला जूसब पिछले साल जून में पैरोल पे छूटा था। पेरोल पर छूटने के बाद वो फरार हो गया। फरारी के दौरान उसने हत्या जैसे संगीन अपराध को अंजाम दिया। लोकल पुलिस इस खूंखार अपराधी के पास तक नहीं फटक पा रही थी। ये खतरनाक अपराधी वारदात के बाद जूनागढ़ के जंगलों में भाग जाता था। जिसके बाद ये जिम्मेदारी ATS की महिला ब्रिगेड को सौंपी गई।
Post A Comment:
0 comments: