Uttar Pradesh के अमेठी में शनिवार मध्यरात्रि बरौलिया गांव के पूर्व प्रधान सुरेंद्र सिंह के Murder Case को 12 घंटे के अंदर सुलझाने का दावा UP Police के DGP ओमप्रकाश सिंह ने किया है। वहीं, नवनिर्वाचित सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी दिल्ली से अमेठी के लिए कुछ मिनट पहले रवाना हो चुकी हैं। खबर आ रही है कि पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा करने के लिए करीब 7 लोगों को उठा लिया है। बेहद गोपनीय स्थान पर सभी से पूछताछ की जा रही है।
YOGESH TRIPATHI
सोते समय सुरेंद्र सिंह पर दागीं गोलियां
अमेठी जनपद के एसपी ने मीडिया को बताया कि सुरेंद्र सिंह देर रात्रि करीब 11 बजे कार्यक्रम से वापस लौटकर घर आए। घर के बरामदे में वे सो गए। ग्रामीणों के मुताबिक रात करीब 3 बजे हमलावरों ने सोते समय गोलियां मारीं। सुरेंद्र सिंह को गोलियां मारने के बाद हमलावर फायरिंग करते हुए भाग निकले।
12 घंटे में करेंगे हत्याकांड का खुलासा
यूपी के पुलिस महानिदेशक ओमप्रकाश सिंह ने कहा कि हत्याकांड की गहराई से छानबीन की जा रही है। कई महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं। कुछ लोगों को पूछताछ के लिए उठाया गया है। श्रीसिंह ने कहा कि 12 घंटे में हत्याकांड का खुलासा होने की उम्मींद है।
गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर पारिकर ने लिया था गोद
गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर पारिकर ने अमेठी के बरौलिया गांव को गोद लिया था। यही वजह रही कि गांव में कई करोड़ रुपए के विकास कार्य हुए। विकास कार्यों की वजह से सुरेंद्र सिंह बहुत जल्द स्मृति ईरानी के काफी करीबी कार्यकर्ता बन गए।
Post A Comment:
0 comments: