Lok Sabha Election 2019 का चुनाव में राजनीतिक दलों के नेताओं और प्रत्याशियों के विवादित बयान लगातार जारी हैं। सोशल मीडिया Twitter पर UP के भदोही से BJP प्रत्याशी रमेश बिन्द का एक Video खूब Viral हो रहा है। इस वीडियों में रमेश बिन्द ब्राम्हणों को सार्वजनिक तौर पर गाली देने के साथ-साथ ये कह रहे हैं कि यदि एक बिन्द को पीटते हैं “तो हम जनेऊ देख 100 ब्राम्हणों को पिटवाते हैं। ऐसे नहीं कोई मिर्जापुर में रमेश बिन्द से खौफ खाता है। Video में रमेश बिन्द एक घटना का जिक्र करते हुए कह रहे हैं कि पुलिस वाले ने बूट मारा तो उन्होंने ऐसे ही नहीं थाना और थानेदार को फुंकवा दिया था”। Video के Viral होते ही विरोधी दल के नेताओं ने इसे पूरी तरह से लपक लिया है। शाम होते-होते ये Video सोशल मीडिया के अन्य प्लेटफार्म WhatsApp, Facebook पर भी वॉयरल है।
https://twitter.com/pankhuripathak/status/1121641666052411393
YOGESH TRIPATHI
Viral Video थाने को फुंकवाने का दावा कर रहे बीजेपी प्रत्याशी
Viral Video में बीजेपी प्रत्याशी रमेश बिंद खुलेआम थाने को आग लगाने का दावा तो कर ही रहे हैं। साथ ही साथ ब्राह्मणों को रोड पर घसीट-घसीट कर मारने की धमकी भी दे रहे हैं। वीडियो को देखने से प्रतीत होता है कि ये किसी जनसभा का है। इसमें जनसभा को सम्बोधित करते हुए रमेश बिन्द कह रहे हैं कि “अगर कोई ब्राह्मण एक भी बिन्द को मारता है तो हम लोगों के जनेऊ देखकर सौ ब्राह्मणों को पीटते हैं”
मिर्जापुर में बिन्द के नाम से कांपते हैं ब्राम्हण
वीडियो में रमेश बिंद यह भी कह रहे हैं कि मिर्जापुर में ब्राह्मण, बिन्द के नाम से कापते हैं। गौरतलब है कि रमेश बिन्द पहले बसपा पार्टी से विधायक रह चुके हैं। मंझवा से विधायक रहे रमेश बिन्द कुछ दिनों पहले गठबंधन से भदोही सीट पर लोकसभा का टिकट मांग रहे थे लेकिन गठबंधन ने रंगनाथ मिश्रा को भदोही से टिकट दे दिया।
“चढ़ावा” के बाद बीजेपी ने दिया रमेश बिन्द को टिकट
टिकट न मिलने पर रमेश बिंद ने भाजपा का दामन थाम लिया। चर्चा है कि संगठन के एक बड़े नेता को “चढ़ावा” चढ़ाने के बाद उनको हाईकमान ने टिकट दे दी। इस वीडियो के वायरल होने के बाद गठबंधन प्रत्याशी रंगनाथ मिश्रा ने उन्हें ब्राह्मण विरोधी बताते हुए कहा कि यदि ये व्यक्ति चुनाव जीता तो ब्राम्हणों को दर-दर पीटा जाने लगेगा। हालांकि पार्टी की तरफ से रमेश बिन्द की इस टिप्पणी पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
Viral Video को लेकर दिए जा रहे हैं तर्क-कुतर्क
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को भाजपा के लोग संदिग्ध और फर्जी मान रहे हैं। वीडियो के बारे में बताया जा रहा है कि जब रमेश बिंद बसपा में थे तो मिर्जापुर में आयोजित अपने समाज से जुड़े कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने यह विवादित टिप्पणी की थी।
रमेश बिंद का कहना है कि वायरल हुआ वीडियो उनका नहीं है। वीडियो में उनकी आवाज नहीं है। विरोधी दल के लोग षड्यंत्र रच रहे हैं। मैंने कभी ब्राम्हण समाज के खिलाफ नहीं बोला।
Post A Comment:
0 comments: