Lok Sabha Election 2019 : Kanpur में संडे की शाम को आयोजित केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की शास्त्रीनगर स्थित काली मठिया के पास आयोजित सभा में सुरक्षा व्यवस्था उस समय तार-तार हो गई, जब एक सांड़ घुस आया। भीड़ के बीच पहुंचते ही सांड़ ने वहां बैठे लोगों पर हमला बोल दिया। सांड़ के हमले में एक महिला के जख्मीं होने की खबर है। महिला को तत्काल इलाज के लिए ले जाया गया।
YOGESH TRIPATHI
मंत्री के कार्यक्रम में नहीं लगई गई थी बैरिकेडिंग
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की सभा का आयोजन शास्त्री नगर स्थित काली मठिया के पास रखा गया था। एक चौराहे के पास आयोजित इस सभा में हजारों की भीड़ पहुंचीं। बड़े कार्यक्रम की जानकारी होने के बाद भी प्रशासन की तरफ से बैरिकेडिंग नहीं लगाई गई थी। बीजेपी कार्यकर्ता कार्यक्रम स्थल तक अपने वाहन ले जा रहे थे। लेकिन प्रशासन के सुरक्षा व्यवस्था की पोल एक सांड़ ने खोलकर रख दी।
https://twitter.com/redeyestimes/status/1109819536587534337
पुलिस की सुरक्षा को चीरकर पहुंचा सांड़
आवारा सांड़ अचानक कार्यक्रम के दौरान घुस गया। जब वो भीड़ के बीच पहुंचा तो वहां करीब आधा दर्जन से अधिक सुरक्षा कर्मी और पुलिस वाले मौजूद थे लेकिन किसी ने सांड़ को नहीं रोका। सांड़ पब्लिक के बीच पहुंचा तो वहां चीख-पुकार मच गई। मंत्री के भाषण को सुन रहे लोग जान बचाने के लिए भागने लगे। इस बीच एक महिला पर सांड़ ने हमला बोल दिया। गनीमत रही कि वहां मौजूद लोगों ने जब सांड़ को दौड़ाया तो वह भागने पर मजबूर हुआ। जख्मीं महिला को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया।
ईरानी ने राहुल, प्रियंका पर किया “हमला”
सभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कांग्रेस के नेशनल प्रेसीडेंट राहुल गांधी और उनकी बहन प्रियंका गांधी पर जमकर हमला बोला। स्मृति ईरानी ने कहा कि एक बार फिर केंद्र में मोदी सरकार बनेगी। प्रधानमंत्री की अगुवाई में बीजेपी सरकार ने पांच साल में जनता के हितों को ध्यान में रखकर काम किया है।
Post A Comment:
0 comments: