Lok Sabha Election 2019 में कांग्रेस वो हर दांव चल रही है जिससे विरोधी चारो खाने चित्त हो जाएं। कांग्रेस कभी BJP को चोट दे रही है तो कभी BSP को, लेकिन कुछ घंटा पहले ही कांग्रेस ने सपा को भी जख्म दे दिया है। 80 और 90 के दशक में पाठा के जंगलों में आतंक का पर्याय रहे दस्यु सम्राट ददुआ के भाई बाल कुमार को कांग्रेस ने शामिल किया है। बाल कुमार के बांदा-चित्रकूट लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने की बात कही जा रही है।
YOGESH TRIPATHI
मिर्जापुर से सांसद रह चुके हैं बाल कुमार
बाल कुमार ने साल 2002 में बहुजन समाज पार्टी (BSP) ज्वाइन की थी। प्रयागराज जनपद की एक विधान सभा सीट से बाल कुमार ने विधायकी का चुनाव भी लड़ा लेकिन सफलता नहीं मिली। तब ददुआ जिंदा था और पाठा के जंगलों में उसका डंका बज रहा था। वर्ष 2004 में बाल कुमार ने समाजवादी पार्टी ज्वाइन की। सपा के टिकट से बाल कुमार चुनाव लड़े और जीत भी गए। 2014 में बाल कुमार को सपा ने बांदा-चित्रकूट की सीट से प्रत्याशी बनाया लेकिन मोदी लहर के चलते बाल कुमार चुनाव हार गए।
ददुआ का बेटा और भतीजा भी रह चुके हैं विधायक
ददुआ ने अपने जिंदा रहते हैं पूरे परिवार को राजनीति में सक्रिय कर दिया था। ददुआ ने भाई बाल कुमार को सांसद ही नहीं बनवाया, बल्कि उसने बेटे और भतीजे को विधायक भी बनवा दिया था। ददुआ की बसपा और सपा से करीबी सर्वविदित है। इतना ही नहीं बाद में ददुआ का बेटा जिला पंचायत अध्यक्ष भी बना।
बांदा-चित्रकूट लोकसभा से लड़ सकते हैं बाल कुमार
दस्यु सम्राट ददुआ के भाई बाल कुमार के कांग्रेस ज्वाइन करने के बाद बांदा-चित्रकूट लोकसभा से चुनाव लड़ने की संभावना जताई जा रही है। पिछले चुनाव में बाल कुमार यहां से सपा के टिकट पर चुनाव लड़े थे और तीसरे नंबर पर थे। इससे पहले साल 2009 में बाल कुमार सपा के टिकट पर मिर्जापुर से सांसद बने थे।
Post A Comment:
0 comments: