Ganga Yatra पर निकलीं कांग्रेस की जनरल सेकेट्री और यूपी पूर्वी की प्रभारी Priyanka Gandhi Vadra के निशाने पर केंद्र की मोदी सरकार रही। प्रियंका ने जनता के बीच काफी तीखे हमले केंद्र सरकार पर किए। "उन्होंने कहा कि 70 साल में कांग्रेस ने क्या किया ? आखिर यह कब तक चलेगा ? यह कहने की कोई एक्सपायरी डेट है कि नही ? अब यह सब बंद होना चाहिए। अब तो इस सरकार की एक्सपायरी डेट पूरी हो चुकी है"। सीतामढ़ी में गेस्ट हाउस से मंदिर जाते समय प्रियंका ने मीडिया के साथ बातचीत के दौरान कहा कि Modi सरकार से हर तबका आजिज आ चुका है। बुनकर हों या किसान, स्टूडेंट्स हो या फिर बेरोजगार सभी परेशान हैं। प्रियंका गांधी ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार अब जनता को बताए कि आखिर उन्होंने पांच वर्ष के कार्यकाल में क्या किया है ?
YOGESH TRIPATHI
56 इंच का सीना बेरोजगारों को रोजगार क्यों नहीं दे रहा ?
मंगलवार को दूसरे दिन Ganga Yatra पर निकलीं प्रियंका गांधी मोदी सरकार पर काफी आक्रमक रहीं। उन्होंने कहा कि देश में बेरोजगारों के पास रोजगार नहीं है। मंहगाई और भ्रष्टाचार चरम पर पहुंच चुका है। नाम लिए बगैर प्रियंका ने मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि आखिर ये 56 इंच का सीना बेरोजगारों को रोजगार क्यों नहीं दे रहा है ? उन्होने कहा कि युवाओं को बरगलाया जा रहा है। ये अब नहीं चलेगा। बेरजोगारों को रोजगार देना ही पड़ेगा।
https://twitter.com/ANINewsUP/status/1107885807514341376
प्रियंका करेंगी मां विंध्याचल के दर्शन
सीतामढ़ी में माता जी के दर्शन करने के बाद प्रियंका गांधी का अगला पड़ाव मिर्जापुर में होगा। मिर्जापुर में वो कांग्रेस प्रत्याशी ललितेश पति त्रिपाठी के समर्थन में जनसभाओं के साथ मां विंध्याचल देवी के दर्शन भी करेंगी। साथ ही वो एक दरगाह पर भी जाएंगी।
“मैं भी चौकीदार” अभियान पर सोमवार को कसा तंज
सोमवार को कांग्रेस की जनरल सेकेट्री प्रियंका गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “मैं भी चौकीदार” अभियान पर तंज कसते हुए कहा था कि “गरीब नहीं बल्कि अमीर लोग चौकीदार रखते हैं”। प्रयागराज में स्थानीय लोगों के साथ बातचीत करते हुए प्रियंका गांधी ने कहा, ‘उनकी (पीएम की) अपनी मर्जी है कि वे अपने नाम के आगे क्या लगाते हैं। लेकिन मुझे एक किसान भाई ने कहा कि चौकीदार तो अमीर लोगों के होते हैं। हम किसान तो अपने चौकीदार खुद होते हैं।’
हरियाणा के Minister ने कहा, कांग्रेसी नाम के आगे लिखें “पप्पू”
चुनाव के शंखनाद के साथ ही राजनीतिक दलों के नेताओं और मंत्रियों के बीच जुबानी जंग शुरु हो चुकी है। केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा के बाद मंगलवार को हरियाणा के चर्चित मंत्री अनिल विज ने एक विवादित बयान देते हुए कहा कि जिन कांग्रेसियों को “मैं भी चौकीदार” से तकलीफ हो रही है वो अपने नाम के आगे “पप्पू” लिख लें।
Post A Comment:
0 comments: