Madhya Pradesh के सतना जनपद में 12 फरवरी 2019 को 2 करोड़ की फिरौती के लिए अगवा किए गए तेल कारोबारी ब्रजेश रावत के दोनों बेटों प्रियांश और शिवांश का शव मिलने के कुछ घंटे बाद ही सतना पुलिस ने 6 अपहरणकर्ताओं को Arrest कर लिया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस जघन्य कांड का मॉस्टरमाइंड बजरंगदल नेता का भाई है। सतना पुलिस ने जो बोलेरो गाड़ी बरामद की है, उस पर BJP का झंडा लगा है। कांड में प्रयुक्त दुपहिया वाहनों की नंबर प्लेट पर भगवा रंग से “रामराज्य” लिखा है। वहीं, दूसरी तरफ दोनों मासूम की हत्या किए जाने के बाद चित्रकूट के कर्वी में भीड़ ने जमकर उपद्रव किया। कई जगहों पर तोड़फोड़ की गई। बड़े बवाल की आशंका के मद्देनजर के मद्देनजर प्रशासन ने धारा 144 लागू कर दी है।
[caption id="attachment_18867" align="alignnone" width="678"] शिवांश और देवांश के हत्या की खबर मिलते ही चित्रकूट के कर्वी एरिया में तनाव फैल गया।[/caption]
YOGESH TRIPATHI
संडे की सुबह Banda के बबेरू में मिले थे दोनों शव
एमपी के आईजी चंचल शेखर ने पत्रकार वार्ता में बताया कि तेल कारोबारी से एक करोड़ की फिरौती मांगी गई थी। बच्चों के पिता ने 20 लाख की रकम अपहरणकर्ताओं तक पुलिस को बगैर बताए पहुंचा भी दी थी। लेकिन उसके बाद भी दोनों मासूमों को बेरहमी से मार डाला गया। दोनों बच्चों के शव बांदा के बबेरू स्थित यमुना नदी के पास मिले। पुलिस का कहना है कि इस वारदात को अंजाम देने वाला मास्टरमाइंड पदम शुक्ला बजरंग दल के क्षेत्र समन्वयक विष्णुकांत का छोटा भाई है। खुद पदम शुक्ला भी बीजेपी से जुड़ा बताया जा रहा है। मध्य प्रदेश की पुलिस ने यूपी पुलिस की कार्यशैली पर भी निराशा जाहिर की है।
[caption id="attachment_18877" align="alignnone" width="975"] अपहरणकर्ताओं के पास से पुलिस ने बाइकें बरामद की हैं, जिन पर नंबर की जगह "रामराज्य" लिखा है।[/caption]
जुड़वा भाइयों के अपहरण और हत्याकांड में पकड़े गए बदमाश
1-राजू द्विवेदी पुत्र राकेश कुमार द्विवेदी, निवासी भभुआ, बबेरू बांदा।
2-पदम शुक्ला पुत्र राम करण शुक्ला, जानकीकुंड, रघुवीर मंदिर के सामने नयागांव चित्रकूट सतना।
3-लकी सिंह पुत्र सतेंद्र सिंह तोमर निवासी ग्राम तेदुरा, बिसंडा बांदा।
-विक्रम जीत सिंह पुत्र प्रहलाद सिंह, बहिलपुर बिहार।
5-रामकेश यादव पुते राम जहरन यादव निवासी छेरा, बांदा।
6-पिंटू उर्फ पिंटा पुत्र रामस्वरूप यादव, निवासी गुरदहा, हमीरपुर यूपी।
[caption id="attachment_18878" align="alignnone" width="695"] सतना पुलिस ने जिस बोलेरो को बरामद किया है उसमें भी बीजेपी का झंडा लगा मिला।[/caption]
खास बात---
मध्य प्रदेश की सतना पुलिस का कहना है कि इस वारदात को अंजाम देने वाला मास्टरमाइंड पदम शुक्ला बजरंग दल के नेता विष्णुकांत का छोटा भाई है। पदम शुक्ला बीजेपी के कई नेताओं का करीबी है। उसके मोबाइल की काल डिटेल भी सतना पुलिस खंगाल रही है। रामकेश को छोड़कर बाकी सभी पांचों ग्रामोदय विश्वविद्यालय के छात्र हैं।
https://twitter.com/ANI/status/1099593786160750592
क्या बोले मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ?
इस मामले पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा, 'मैंने पीड़ित के पिता से बात की। इसके पीछे की राजनीति का पर्दाफाश हर कीमत पर किया जाएगा। वह जिस गाड़ी से यात्रा कर रहे थे और उसमें किसके झंडे लगे थे, पुलिस सबकुछ उजागर कर रही है। विपक्ष डर गया है क्योंकि इसमें उसके लोग शामिल हैं।'
[caption id="attachment_18880" align="alignnone" width="695"] जुड़वा भाइयों के अपहरण और हत्या का म़ॉस्टर माइंड पदम शुक्ला। इसका भाई बजरंगदल का नेता है।[/caption]
https://twitter.com/ANI/status/1099598701314613249
बच्चों की मौत पर कांग्रेस-बीजेपी के बीच "सियासत"
मध्यप्रदेश के सतना से अपहरण किए गए जुड़वां भाईयों के हत्या के बाद राज्य में कानून व्यवस्था को लेकर सरकार और विपक्ष आमने-सामने आ गए हैं। कमलनाथ सरकार में विधि एवं विधायी मंत्री पीसी शर्मा ने इस घटना से पल्ला झाड़ते हुए उल्टे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से इस्तीफे की मांग की है।
घटना ने मुझे हिलाकर रख दिया : शिवराज सिंह चौहान
वहीं पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का कहना है कि इस घटना ने मुझे हिला दिया है। श्रीसिंह ने पूरे घटनाक्रम में दोषी लोगों को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की है।
क्या बोले मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री पीसी शर्मा
यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। शव उत्तर प्रदेश में मिले हैं और उन्हें यूपी-एमपी सीमा से अपहृत किया गया था। इस तरह के तत्व यूपी में सक्रिय हैं। मुझे पूरा विश्वास है कि संयुक्त अभियान चलाकर अपराधियों को पकड़ा जा सकेगा।' जब उनसे पूछा गया कि भाजपा एमपी के गृहमंत्री का इस्तीफा मांग रही है। इसके जवाब में उन्होंने कहा, 'क्यों? घटना यूपी-एमपी सीमा पर हुई है और शव उत्तर प्रदेश में मिले हैं। इसलिए यूपी के सीएम को इस्तीफा देना चाहिए।
Post A Comment:
0 comments: