Pulwama में 4 दिन पहले CRPF के 40 के जवानों की शहादत के बाद से सेना और अर्धसैनिक बलों के जवान आतंकियों की तलाश में दिन-रात सर्च ऑपरेश न चला रहे थे। देर रात सेना ने कार्रवाई शुरु की तो आतंकियों ने फायरिंग की। जिसमें सेना के मेजर समेत चार जवान शहीद हो गए। मंडे की सुबह सेना ने आसपास के एरिया को खाली कराने के बाद उस मकान को विस्फोट कर उड़ा दिया, जिसमें आतंकी छिपे थे।
[caption id="attachment_18810" align="alignnone" width="695"] सोमवार की सुबह सेना की तरफ से एनकाउंटर के दौरान किए गए विस्फोट में मारा गया जैश-ए-मोहम्मद का कमांडर कामरान।[/caption]
मारे गए आतंकियों में जैश-ए-मोहम्मद का कमांडर कामरान
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सेना के जवानों ने जैश-ए-मोहम्मद के बड़े आतंकी कामरान को एनकाउंटर में ढेर कर दिया है। कामरान जैश का कमांडर बताया जा रहा है। एनकाउंटर में कामरान समेत दो आतंकी मारे गए हैं। इससे पहले मुठभेड के दौरान एक मेजर समेत 4 जवान भी शहीद हो गए। एक जवान के घायल होने की खबर है। फायरिंग के दौरान एक नागरिक के भी मारे जाने की खबर है। एनकाउंटर पुलवामा के पिंगलान इलाके में हुआ।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एरिया में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच एनकाउंटर देर को शुरु हुआ। सुरक्षाबलों ने इन घेराबंदी शुरु की तो आतंकी अंधाधुंध फायरिंग करते हुए बाहर निकले। आतंकियों की गोली से सेना के मेजर समेत चार सैनिक शहीद हो गए।
सेना और आतंकियों की तरफ से सुबह तक फायरिंग होती रही। सोमवार की सुबह सेना ने आसपास के घरों को खाली कराने के बाद जिस मकान में आतंकी छिपे थे उसे विस्फोट से उड़ा दिया। काफी देर बाद एक आतंकी की पहचान हो सकी। जबकि दूसरे आतंकी की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है।
खबरों की मानें तो अभी भी इस एरिया में 3 से 4 आतंकी छिपे हो सकते हैं। फिलहाल सेना और अर्द्धसैनिक बलों ने पूरे एरिया को चारो तरफ से घेर रखा है। सर्च ऑपरेशन जारी है।
Pulwama में शहीद हुए थे CRPF के 40 जवान
गौरतलब है कि 14 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकवादी हमले के दौरान केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के 40 जवान शहीद हो गए थे। हमले की जिम्मेदारी जैश-ए-मोहम्मद ने ली थी।
Post A Comment:
0 comments: